बिहार में दिनदहाड़े बैंक में हुई लूट, 5 करोड़ का गोल्ड और 15 लाख कैश लूटकर रफूचक्कर हुए चोर

बिहार के समस्तीपुर जिले में नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में सोमवार को दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना सामने आई. लगभग सुबह 11 बजे, आठ से नौ नकाबपोश बदमाश बैंक में घुस आए.

bank robbery
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST
  • एसटीएफ कर रही लूट की जांच
  • बैंक लूटकर मौके से फरार हो गए बदमाश

बिहार के समस्तीपुर जिले में नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में सोमवार को दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना सामने आई. लगभग सुबह 11 बजे, आठ से नौ नकाबपोश बदमाश बैंक में घुस आए. बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने बैंक से करीब पांच करोड़ रुपये का सोना और 15 लाख रुपये नकद लूट लिया.

बता दें, बदमाश ग्राहक बनकर बैंक में घुसे और हथियार दिखाकर बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया. इसके बाद उन्होंने कैश और सोना लूटा, फिर वे वहां से भाग गए.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र से दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटा पांच करोड़ का सोना
घटना की जानकारी मिलते ही समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा के नेतृत्व में पटना से पहुंची एसटीएफ की टीम ने बैंक में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. हालांकि लूट की कुल राशि को लेकर कुछ विरोधाभास सामने आया है. बैंक के डिप्टी मैनेजर शशि भूषण के अनुसार, बदमाशों ने लगभग पांच करोड़ का सोना लूटा है, जबकि एसपी मिश्रा ने प्रारंभिक जांच के आधार पर साढ़े चार करोड़ रुपये का सोना लूटे जाने की बात कही है. नकदी की राशि दोनों ही पक्षों ने 15 लाख रुपये बताई है.

बैंक लूटकर मौके से फरार हो गए बदमाश
एसपी ने यह भी बताया कि बैंक में लूट के बाद पुलिस को काफी देर से सूचना मिली, जिससे बदमाश मौके से फरार हो गए. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और पुलिस हर पहलु से मामले की तफ्तीश कर रही है. बैंक कर्मियों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और जल्द ही इस लूटकांड का खुलासा करने का भरोसा भी पुलिस ने जताया है.

Read more!

RECOMMENDED