उत्तर और मध्य भारत के कई हिस्सों में शनिवार को भी भारी बारिश जारी रही. दिल्ली सहित कई इलाकों में जलभराव, ट्रैफिक और बंद सड़कों से लोगों को जूझना पड़ा. हिमाचल प्रदेश में हालात नाज़ुक रहे. भारतीय मौसम विज्ञान (Indian Meteorological Department) ने कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं. आइए जानते हैं आने वाले दिनों में कैसा होने वाला है देश का मौसम.
हिमाचल प्रदेश: रेड अलर्ट, 240 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण मंडी जिले में 176 सहित 240 सड़कें बंद हैं. स्थानीय मौसम विभाग ने रविवार को कांगड़ा, सिरमौर और मंडी जिलों में बहुत भारी से लेकर बेहद भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर सहित पांच जिलों के लिए अचानक बाढ़ की चेतावनी भी जारी की गई है.
इस बीच, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, सोलन, शिमला और कुल्लू के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है. आईएमडी ने पहाड़ी राज्य के कुछ हिस्सों में भूस्खलन, अचानक बाढ़, जलभराव और फसलों और बुनियादी ढांचे को नुकसान की चेतावनी दी है. 20 जून को मानसून शुरू होने के बाद से यहां कम से कम 74 लोगों की जान जा चुकी है.
पंजाब-हरियाणा में भी रेड अलर्ट
आईएमडी ने पंजाब के लिए रेड अलर्ट और हरियाणा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें अगले 48 घंटों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी चंडीगढ़ भी ऑरेंज अलर्ट पर है. आईएमडी चंडीगढ़ के निदेशक सुरिंदर पाल ने कहा, "क्षेत्र में सक्रिय मानसून की स्थिति बनी हुई है. पंजाब और हरियाणा में 9 जुलाई तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी."
हरियाणा में यमुनानगर, अंबाला, पंचकूला, करनाल, कुरुक्षेत्र और कैथल में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली और रूपनगर जिलों के कुछ हिस्सों में 6 और 7 जुलाई को बहुत भारी बारिश (120 मिमी या उससे अधिक) होने की संभावना है."
दिल्ली में तेज बारिश की उम्मीद
रविवार को दिल्ली में मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. एक्स पर इंडियामेटस्काई हैंडल चलाने वाले अश्वरी तिवारी ने कहा, "राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में छिटपुट तरीके से बारिश शुरू हो गई है, लेकिन शनिवार से इसमें तेजी आएगी और 6-8 जुलाई के बीच इसके चरम पर पहुंचने की उम्मीद है, क्योंकि मानसून अक्ष रेखा राजधानी के करीब रहेगी."
पुणे में रेड अलर्ट, मुंबई में येलो अलर्ट
पुणे में छह और सात जुलाई को घाट इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी पुणे के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एसडी सनप ने कहा, "मॉडल पूर्वानुमान के अनुसार पुणे शहर में 11 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ बादल छाए रहेंगे. हालांकि, घाट इलाकों में 6-7 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है."
इस बीच, मुंबई में सोमवार तक येलो अलर्ट है. शहर में 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. शनिवार की सुबह कोलाबा में 9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सांताक्रूज़ में 34 मिमी बारिश हुई.
पालघर और रायगढ़ में रविवार को ऑरेंज अलर्ट रहेगा. रायगढ़ का अलर्ट सोमवार तक जारी रहेगा. रेड और ऑरेंज अलर्ट जोन में रहने वाले लोगों से घर के अंदर रहने, यात्रा करने से बचने और आधिकारिक सलाह का पालन करने का आग्रह किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि 8 जुलाई से बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी और अलर्ट का स्तर कम कर दिया जाएगा.