
हरियाली, स्वास्थ्य और पर्यावरण के संरक्षण को समर्पित 'वन महोत्सव' इस बार दिल्ली के भारत मंडपम में कुछ खास रंग लेकर आया है. पेड़ों-पौधों की प्रदर्शनी से लेकर पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों तक हर स्टॉल लोगों को प्रकृति से जोड़ने का संदेश दे रहा है.
दिल्ली के भारत मंडपम में लगे वन महोत्सव में न सिर्फ पेड़-पौधों की प्रदर्शनी है, बल्कि यहां पर्यावरण से जुड़ी कई अनोखी चीजें भी लोगों को खूब लुभा रही हैं. चलिए आपको कुछ खास स्टॉल्स के बारे में बताते हैं, जो इस मेले की जान बन चुके हैं.
एवरग्रीन नर्सरी-
सबसे पहले बात Evergreen Nursery की, जहां आपको 20 से 30 लाख तक के दुर्लभ विदेशी Bonsai पौधे मिलेंगे. यहां आप Snake, Cobra और Heart Shape जैसे अलग-अलग डिजाइन के Bonsai देख सकते हैं.
लेकिन खास बात ये है कि वन महोत्सव के मौके पर यही पौधे आप सिर्फ 400 रुपये में अपने घर ले जा सकते हैं. इतना ही नहीं, ये लोग पौधे रेंट पर भी देते हैं और उसकी मेंटनेंस की जिम्मेदारी भी खुद उठाते हैं.
फॉरेस्ट कलेक्शन-
यहां एक और खास स्टॉल है Forest Essential Products का, जो आपको पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाए गए रक्षाबंधन और कैलेंडर देता है. यहां जो राखियां मिल रही हैं, वो आप इस्तेमाल के बाद मिट्टी में बो सकते हैं, और उससे पौधा उग आएगा. साथ ही एक अनोखा Plant Calendar भी है, जिसमें हर महीने का पन्ना आप मिर्टी में डालें तो वहां से एक नया पौधा निकलता है. ये सचमुच प्रकृति को सेलिब्रेट करने का बेहतरीन तरीका है.
ड्रिंक एंड प्लांट-
इसमें एक स्टॉल Zero Alcohol Drinks का है. इशका नाम Say No to Alcohol है. यहां आपको Beer, Wine और Fruit Drinks तो मिलेंगी, लेकिन ये सब Zero Alcohol हैं. ‘नशा मुक्त भारत’ और पर्यावरण के संदेश के साथ ये स्टार्टअप कंपनी लोगों को वैसा ही स्वाद देती है, लेकिन बिना किसी नशे के. जो लोग हेल्दी और सस्टेनेबल विकल्प चाहते हैं, उनके लिए यह बेहतरीन ऑप्शन है.
चाहे आप Bonsai से घर सजाना चाहें, पर्यावरण-संवेदनशील राखियां खरीदना चाहें या हेल्दी ड्रिंक्स का आनंद लेना चाहें, वन महोत्सव में हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है. इस साल 70 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव है, जो दिल्लीवासियों को प्रकृति से जोड़ने का काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें: