झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र में कई सालों से एक दूसरे से प्रेम करने वाले एक प्रेमी जोड़े ने शादी करने ठानी तो प्रेमिका का परिवार शादी के विरोध में हो गया. जिसके बाद साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी युगल रक्सा थाने पहुंचा तो पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा.
... छज्जे-छज्जे का प्यार
झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पठारी की रहने वाली 20 बर्षीय मिथिलेश रैकवार और मूल रूप से ग्राम घाट थाना लहचूरा का रहने वाले, संजय रैकवार पिछले लगभग 7-8 वर्षों से एक दूसरे से प्रेम करते हैं. प्रेमी संजय के मामा कैलाश का घर मिथिलेश के घर के सामने ही है.
संजय भी पिछले कई सालों से अपने मामा के यहां ही रह रहा है. इस दौरान दोनों की दोस्ती हो गई, और दोस्ती प्यार में बदल गई, बाद में दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा लीं और शादी करने का प्लान बना लिया.
... परिवार हुआ रिश्ते के खिलाफ
जब इसकी जानकारी प्रेमिका मिथिलेश के परिजनों को हुई तो लड़की के परिवार इस रिश्ते के खिलाफ हो गए, और परिजनों ने प्रेमिका मिथिलेश को डांट-धमका कर संजय से बात करने के लिए मना कर दिया.
इसके बाद बुधवार को दोनों प्रेमी प्रेमिका रक्सा थाने पहुंच गए, और उन्होंने पुलिस को अपने प्यार की जानकारी दी.
... पुलिस ने मिलवाया दोनों को
पुलिस की जांच में दोनों बालिक पाए गए, इसके बाद पुलिस में दोनों के परिवारों को भी बुलाया. बाद में समझा बुझाकर पुलिस ने दोनों परिवारों के बीच समझौता करा दिया. पुलिस नैनपुर रीति रिवाज से रक्सा थाना क्षेत्र के ही करौंदी माता मंदिर में दोनों की शादी करा दी. दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहना कर अग्नि के सात फेरे लिए. दोनों ने पुलिस कर्मियों सहित अपने परिजनों का आशीर्वाद लिया.
-अजय झा की रिपोर्ट