दो लड़कियों में हुआ ऐसा इश्क, शादी करने के लिए करवाई सर्जरी.. करवाना पड़ा जेंडर चेंज

नैनशु लड़की होने के बाद भी खुद को लड़कों की तरह महसूस करती थी. उसने असम की अनीता को अपने दिल की बात बताई और प्यार का इज़हार कर दिया.

नयन और अनीता
gnttv.com
  • अशोकनगर,
  • 13 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST
  • लड़की से प्यार कर लड़की बनी लड़का
  • जेंडर चेंज कर नेनशू से बनी नमन
  • दोनों ने शादी कर बसाया अपना घर

मध्य प्रदेश के अशोक जिले की 25 वर्षीय नेनशू पिपरई तहसील के बरखेड़ा गांव की रहनी वाली थी. नैनशु जन्म से तो लड़की के तौर पर पैदा हुई, लेकिन उसकी भावनाएं लड़कों की तरह थी. यह उसके लिए एक बड़ा  आंतरिक संघर्ष था. वह कई वर्षों तक इस उलझन से झुझती रही, लेकिन इस संघर्ष में जीत नहीं पा रही थी. लेकिन जब उसे एक लड़की से प्यार हुआ तो उसने अपने प्यार को पाने के लिए जीत हासिल की.

क्या है मामला?
सोशल मीडिया के जरिए नैनशु की मुलाकात असम की रहने वाली अनीता से हुई. नैनशु लड़की होने के बाद भी खुद को लड़कों की तरह महसूस करती थी. उसने असम की अनीता को अपने दिल की बात बताई और प्यार का इज़हार कर दिया. हालांकि अनीता ने बार-बार उसके प्यार के इज़हार को मना किया. अनीता का कहना था कि हम दोनों लड़कियां हैं हम एक दूसरे से प्यार कैसे करक सकती हैं.

कहां हुई मुलाकात?
मिले तो दोनों सोशल मीडिया पर थे. लेकिन वहां केवल बातचीत हो पाई. इसके बाद दोनों असम में एक-दूसरे से मिले. जहां पर नैनशू, अनीता राजवर के घर 6 दिन तक रही. इस दौरान नैनशु के बार-बार कहने पर अनीता ने उसकी बात पर विश्वास किया. और उसके प्यार को कबूल लिया.

प्यार में करवाया जेंडर चेंज
नैनशु ने अनीता से अपना जेंडर चेंज कराने की बात कही. 6 दिन के बाद नैनशु अपने घर वापस आ गई. लेकिन उसके 6 महीने बाद ही दोनों घर से भाग गए और इंदौर में रहने लगे. जहां दोनों ने नौकरी कर 3 साल में करीब 6 लाख रुपए जोड़े. और इसका इस्तेमाल कर दिल्ली में सर्जरी कराई. दोनों को अपने प्यार पर दृढ़ निश्चय था. गांव से जुड़ा हुआ यह पहला मामला होगा, जहां पर किसी लड़की ने प्यार के लिए अपना जेंडर चेंज किया. नैनशु की 5 महीने में तीन सर्जरी हुई इस सर्जरी के दौरान काफी दर्द भी हुआ.

नैनशू के परिवार से भी अब सभी खुश हैं. उनको भी नैनशु का नमन बनना अब अच्छा लग रहा है. नैनशु सूर्यवंशी अब नमन बन अपने गांव बरखेडा पिपरई में रह रही हैं जो की अशोकनगर जिले में है. नैनशू और अनीता दोनों ने अपने प्यार का इजहार करने के बाद अपने परिजनों को इसके बारे में बताया जहां उन दोनों का पहले तो काफी विरोध हुआ लेकिन उनके घर के लोग मान गए. अब इस खबर को जो भी सुन रहा है तो इनसे मिलने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं.

- राहुल कुमार जैन की रिपोर्ट

Read more!

RECOMMENDED