scorecardresearch

Bareilly: प्यार में पागल महिला, 5 महीने की प्लानिंग, फिर प्रेमी के साथ मिलकर पति के साथ कर दिया खेल

पुलिस ने जांच में साजिश का खुलासा किया, जिसके बाद पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Bareilly  The wife along with her lover, murdered her husband. Bareilly The wife along with her lover, murdered her husband.

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई. यहां एक पत्नी ने अपने ही पति की बेहद बेरहमी से हत्या कर दी. यह हत्या अचानक नहीं हुई, बल्कि इसकी प्लानिंग पूरे पांच महीने तक की गई. हर दिन किसी न किसी तरह से हत्या की कहानी बुनी जाती रही. आखिरकार एक ऐसा मौका आया, जब पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया.

यह हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की. पति के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी जान ली गई. पूरी घटना को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया, ताकि लगे कि किसी अजनबी ने घर में घुसकर हत्या की है. पत्नी ने रोना-बिलखना भी ऐसे किया, मानो उसका पूरा संसार उजड़ गया हो. लेकिन ये आंसू सिर्फ दिखावा थे. पुलिस ने जब कड़ी से कड़ी जोड़ी, तो कुछ ही दिनों में पूरा सच सामने आ गया. अब पत्नी और उसका प्रेमी दोनों जेल की सलाखों के पीछे हैं.

हथौड़े से कुचलकर की गई हत्या
यह पूरा मामला बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र का है. सुरेश पाल की नृशंस हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. शुरुआत में पुलिस को लगा कि किसी बाहरी व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा. लेकिन एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा को पत्नी की कहानी में कुछ झोल नजर आया. इसके बाद गहन जांच के आदेश दिए गए. 
जांच में सामने आया कि सुरेश पाल की हत्या उसकी पत्नी ममता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. दोनों ने सुरेश को रास्ते से हटाने के लिए पूरी साजिश रची. शनिवार रात को योजना के तहत हथौड़े से सिर पर वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. इसके बाद पूरी घटना को ऐसे दिखाने की कोशिश की गई, जैसे किसी और ने हत्या की हो.

लंबे समय से चल रहे थे अवैध संबंध
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि ममता और गांव के ही होतम के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे. ममता अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भागना चाहती थी. जब यह संभव नहीं हो पाया, तो दोनों ने मिलकर सुरेश पाल को खत्म करने की साजिश रच डाली. करीब पांच महीने तक इस हत्या की योजना बनाई गई.

पानी से धोकर मिटाए सबूत
पुलिस पूछताछ में ममता ने बताया कि उसने पति को काबू में किया और होतम ने हथौड़े से उसके सिर पर लगातार वार किए. मौके पर ही सुरेश पाल की मौत हो गई. हत्या के बाद सबूत मिटाने की भी कोशिश की गई. मोबाइल की सिम तोड़कर फेंक दी गई और हथौड़े को पानी से धोकर साफ कर दिया गया.

हालांकि पुलिस ने तकनीकी सबूतों के जरिए सच्चाई सामने ला दी. व्हाट्सएप चैट, कॉल रिकॉर्ड, वॉइस डेटा और सीडीआर की जांच में दोनों की साजिश साफ हो गई. सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

पुलिस का बयान
थाना सिरौली क्षेत्र में 26 तारीख को सुरेश नामक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली थी. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए. जांच में पता चला कि हत्या उसकी पत्नी ममता और उसके प्रेमी ने की है. दोनों के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध थे. घटना में एक मोबाइल सिम का भी इस्तेमाल किया गया, जिसे बाद में तोड़ दिया गया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

(रिपोर्ट- कृष्ण गोपाल राज)

 

 

ये भी पढ़ें: 

ये भी देखें