Khajuraho Airbase: खजुराहो में बनेगा भारत का सबसे बड़ा एयरबेस, क्या है इस जगह की खासियत, जानिए

India Largest Airbase: मध्य प्रदेश के खजुराहो में जल्द ही भारत का सबसे बड़ा एयरबेस बनने जा रहा है. यह एयरबेस भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट के साथ-साथ सैन्य विमानों के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

Khajuraho
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • मध्य प्रदेश को मिलेगा पहला एयरबेस
  • वायुसेना के विस्तार की दिशा में अहम कदम

मध्य प्रदेश के खजुराहो में जल्द ही भारत का सबसे बड़ा एयरबेस बनने जा रहा है. यह एयरबेस भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट के साथ-साथ सैन्य विमानों के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. रक्षा मंत्रालय ने इसे लेकर आवश्यक अनुमोदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. एयरबेस के लिए लगभग 1000 एकड़ जमीन खजुराहो एयरपोर्ट के पास चुनी गई है.

क्यों खजुराहो को चुना गया?
खजुराहो के चयन के पीछे कई रणनीतिक और भौगोलिक कारण हैं.

मिड-कॉरिडोर का महत्व: प्रयागराज, झांसी, खजुराहो और वाल्मीकि क्षेत्रों में इस क्षेत्र को मिड-कोरिडोर के रूप में देखा जा रहा है. उत्तर और दक्षिण भारत के बीच यह मार्ग काफी महत्वपूर्ण है.

सुरक्षित जगह: खजुराहो पाकिस्तान सीमा से काफी दूर है, जिससे सिक्योरिटी हाई रहेगी. साथ ही, यह क्षेत्र प्राकृतिक आपदाओं से कम प्रभावित होता है.

कम घनी आबादी: खजुराहो और आसपास के इलाके में घनी आबादी नहीं है, जिससे एयरबेस निर्माण और संचालन के दौरान लोगों पर कम असर होगा.

मौसम और भौगोलिक स्थिति: यह क्षेत्र मौसम और भौगोलिक दृष्टि से एयर ऑपरेशन के लिए अनुकूल है. यहां धूल, बारिश या अन्य प्राकृतिक समस्याएं कम होती हैं.

एयरबेस क्यों है खास?
खजुराहो एयरबेस भारत का सबसे बड़ा एयरबेस बनने जा रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए इसके लिए नए रनवे, हेलीपैड और वॉरहाउस जैसी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा. एयरबेस भारतीय वायुसेना के मॉडर्न फाइटर जेट, परिवहन विमान और अन्य सैन्य विमानों के लिए उपयोगी होगा.

मौजूदा समय में भारत में कुल 60 से ज्यादा एयरफोर्स स्टेशन और एयर बेस हैं. मध्य प्रदेश में खजुराहो एयरबेस बनने के बाद यह प्रदेश का पहला एयरबेस होगा. इससे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और देश के रणनीतिक महत्व को भी बढ़ावा मिलेगा.

विशेषज्ञों के अनुसार, खजुराहो एयरबेस का निर्माण न केवल सुरक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह क्षेत्र के आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास में भी मदद करेगा. एयरबेस के आस-पास सड़क और रेलवे नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा, जिससे सैन्य और नागरिक दोनों तरह की आवाजाही में सुविधा होगी.

भारतीय वायुसेना का विस्तार
भारतीय वायुसेना ने हाल ही में कई क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी बढ़ाई है. खजुराहो एयरबेस इसके तहत एक प्रमुख कदम है. वायुसेना की टीम ने खजुराहो का निरीक्षण किया और इसे आधुनिक एयरबेस बनाने के लिए विस्तृत योजना तैयार की है. रक्षा मंत्रालय ने इसे मंजूरी देने की प्रक्रिया तेज कर दी है.

खजुराहो एयरबेस में फाइटर जेट और परिवहन विमान दोनों ही संचालित होंगे. इससे भारत की रणनीतिक क्षमता और हवाई सुरक्षा में मजबूती आएगी. इसके अलावा, यह एयरबेस सुरक्षा और आपातकालीन संचालन के लिए भी उपयोगी रहेगा.

रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि खजुराहो एयरबेस बनने के बाद, यह भारत के मध्य क्षेत्र में वायु सुरक्षा का प्रमुख केंद्र बन जाएगा. आने वाले समय में यहां मिलिट्री ट्रेनिंग आयोजित किए जाएंगे. खजुराहो एयरबेस से न केवल राज्य, बल्कि पूरे देश के सुरक्षा ढांचे को मजबूती मिलेगी.

Read more!

RECOMMENDED