
भोजपुरी के मशहूर सिंगर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सियात में कदम रख दिया है. ज्योति सिंह ने रोहतास के काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान भारी संख्या में उनके फैंस मौजूद रहे. ज्योति सिंह काराकाट में कई महीनों से एक्टिव रही हैं.
हलफनामे में पवन सिंह के नाम का जिक्र नहीं-
ज्योति सिंह ने नामांकन के साथ दाखिल हलफनामे में वैवाहिक कॉलम में खुद को परित्यक्त नारी लिखा है. इसका मतलब वो स्त्री, जिसे पति ने छोड़ दिया है. इसके साथ ही, पति की जगह पर उन्होंने ख्याति प्राप्त भोजपुरी कलाकार लिखा है.
कितनी है ज्योति सिंह की प्रॉपर्टी?
हलफनामे के मुताबिक ज्योति सिंह के पास कुल संपत्ति 18 लाख 80 हजार रुपए है. उनके पास 14 लाख रुपए की 2024 मॉडल की ग्रैंड विटारा कार है. ज्योति सिंह के पास 30 ग्राम सोना है. इसमें मंगलसूत्र, चेन और अंगूठी है. इसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए है. ज्योति सिंह के पास 80 हजार रुपए कैश भी है. हलफनामे के मुताबिक ज्योति सिंह की प्रॉपर्टी में पिछले 5 साल में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.
पति पवन सिंह से चल रहा विवाद-
ज्योति सिंह का पति पवन सिंह से विवाद चल रहा है. ये विवाद निजी दायरे से निकलकर सार्वजनिक हो गया है. दोनों अलग रह रहे हैं और तलाक की प्रक्रिया चल रही है. कुछ दिन पहले ही ज्योति सिंह पवन सिंह के घर पहुंची थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई दी थी.
ज्योति सिंह ने जनता से मांगी थी राय-
नामांकन भरने से पहले ज्योति सिंह ने जनता की राय मांगी थी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था और जनता से पूछा था कि क्या उनको चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं? उन्होंने लिखा था कि नमस्कार, कराकाट के देवतुल्य जनता. आज मैं अजीब सी असमंजस में हूं. मैं जानना चाहती हूं कि क्या करूं. मैंने फोन से भी पता करने की कोशिश की. उसमें 50 फीसदी पॉजिटिव रिस्पॉन्स रहा और 50 फीसदी निगेटिव रिस्पॉन्स रहा. अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं? इसलिए जैसे कि मैंने हमेशा आफ लोगों से पूछ के कोई फैसला लिया है तो आज भी बिना पूछे आपसे कोई फैसला नहीं करूंगी.
ये भी पढ़ें: