
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर समस्तीपुर जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुल 108 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. इन्हें निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. इसके साथ ही अब सभी उम्मीदवार अपने चुनाव चिन्ह के साथ क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच प्रचार-प्रसार करने लगे हैं.
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दीप जलाकर दीपावली मनाई गई और लोगों से अपील की गई कि पहले मतदान करें, फिर जलपान करें. डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से सिर्फ तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया. चुनाव प्रक्रिया में सीपीआई उम्मीदवार समेत कुल 25 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द भी किए गए. इसके बाद कुल 108 उम्मीदवार अलग‑अलग पार्टियों और निर्दलीय रूप में अब चुनावी मैदान में हैं. डीएम ने यह भी बताया कि समस्तीपुर जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से हो गई है.
विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार की संख्या
131-कल्याणपुर: कुल 12 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 4 नॉमिनेशन रद्द किए गए. इस प्रकार, फाइनल 8 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं.
132-वारिसनगर: कुल 16 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 3 नॉमिनेशन रद्द किए गए. इस तरह, फाइनल 13 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं.
133-समस्तीपुर: कुल 16 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 4 नॉमिनेशन रद्द किए गए. इस तरह, फाइनल 12 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं.
134-उजियारपुर: कुल 17 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 2 नॉमिनेशन रद्द किए गए. इस तरह, फाइनल 15 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं.
135-मोरवा: कुल 11 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 2 नॉमिनेशन रद्द किए गए. इस तरह, फाइनल 9 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं.
136-सरायरंजन: कुल 13 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 2 नॉमिनेशन रद्द किए गए. इसके अतिरिक्त, तीन उम्मीदवारों मे अमित कुमार झा (भारतीय संपूर्ण क्रान्तिकारी पार्टी),शंभू प्रसाद सिंह (समता पार्टी) और इंद्रजीत कुमार (राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी) ने अपना नामांकन वापस लिया है. इस तरह फाइनल 8 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं.
137-मोहिउद्दीनगर: कुल 14 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 2 नॉमिनेशन रद्द किए गए. इस तरह, फाइनल 12 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं
138-विभूतिपुर: कुल 14 नॉमिनेशन हुए थे और सभी सही पाए गए.इस तरह, फाइनल 14 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं.
139-रोसरा: कुल 8 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से सीपीआई उम्मीदवार के अलावे एक और नॉमिनेशन रद्द किए गए. इस तरह, फाइनल 6 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं.
140-हसनपुर: कुल 15 नॉमिनेशन हुए थे, जिसमें से 4 नॉमिनेशन रद्द किए गए. इस तरह, फाइनल 11 अभ्यर्थी मैदान में हैं.
इस प्रकार जिले के 10 विधानसभा में कुल 108 उम्मीदवार अब प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं. डीएम ने बताया कि सभी योग्य अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न (सिंबल) आवंटित करने की प्रक्रिया कर ली गई है. समस्तीपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साहपूर्वक भाग लेने और निर्भय होकर मतदान करने की अपील की. वहीं डीडीसी शैलजा पांडेय के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दीपोत्सव मनाया गया. ताकि मतदाता अधिक से अधिक मतदान के दिन भागीदारी निभाए. डीडीसी ने मतदाताओं से अपील की है कि पहले मतदान फिर जलपान के नारे के साथ 6 नवंबर को मतदान करने अपने घरों से निकलें.