scorecardresearch

Motihari: सिर पर मुस्लिम टोपी, माथे पर तिलक... AIMIM के उम्मीदवार राणा रंजीत सिंह ने अनोखे अंदाज में किया नामांकन

बिहार के पूर्वी चंपारण में एक अनोखा नामांकन हुआ. ढाका विधानसभा सीट से AIMIM के उम्मीदवार राणा रंजीत सिंह ने सिर पर मुस्लिम टोपी और माथे पर तिलक लगाकर नामांकन दाखिल किया. इसके साथ ही, वो खाली पैर भी थे.

Rana Ranjit Singh Rana Ranjit Singh

बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहा है. नॉमिनेशन का दौर शुरू हो गया है. उम्मीदवार लगातार अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. मोतिहारी में एक अनोखा नॉमिनेशन हुआ है. जहाँ पूर्वी चंपारण जिले के एआईएमआईएम के पहले घोषित प्रत्यासी राणा रंजीत सिंह ने नामांकन में हिन्दू-मुस्लिम एकता की झलक दिखाई. रंजीत सिंह ने अनोखे अंदाज में नामांकन करने पहुंचे. 

सिर पर मुस्लिम टोपी, माथे पर तिलक के साथ नामांकन-
ढाका विधानसभा सीट से AIMIM उम्मीदवार राणा रंजीत सिंह सिर पर मुस्लिम टोपी, माथे पर तिलक और खाली पैर अपना नामांकन किया दाखिल है. खास बात ये भी थी कि उनकी सभा में आई लव मोहम्मद और हर हर महादेव के नारे लगाए गए. 

हिंदू-मु्स्लिम के कैंसर को खत्म करने आया हूं- रंजीत
राणा रंजीत सिंह ने भई आई लव मोहम्मद और हर हर महादेव के नारे लगाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये सिर्फ मुस्लिमों की पार्टी नहीं है. सच्चा मुसलमान वही है, जो हर धर्म का सम्मान करें. आज कल हिन्दू-मुसलमान का नारा लगाकर एक कैंसर जैसा रोग पैदा कर दिया गया है, उसी को खत्म करने के लिए मैं एक वैक्सिनेशन का काम करने ढाका विधानसभा में आया हूँ और इस कैंसर को खत्म करके ही मानूंगा.

पॉजिटिव पॉलिटिक्स करने आया हूं- रंजीत
AIMIM उम्मीदवार राणा रंजीत सिंह ने कहा कि एक सकारात्मक पॉलिटिक्स की शुरुआत करने आया हूँ और हमारा मुद्दा विकास होगा, पलायन है. सिर पर मुस्लिम टोपी व माथे पर टिका को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे सिर पर जो मुस्लिम टोपी है, वो मेरे लिए एक जिम्मेवारी है और टिका मेरा धर्म है. उन्होंने कहा कि बिना जूते-चप्पल के इसलिए आया हूँ कि मेरे लिए ये एक मंदिर के समान है. इसलिए मैं बिना जूते-चप्पल के यहां आया हूँ.

कौन हैं राणा रंजीत सिंह?
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने बिहार की मुस्लिम बहुल ढाका विधानसभा सीट से हिंदू राजपूत राणा रंजीत सिंह को मैदान में उतारा है. राणा रंजीत सिंह को कट्टर हिंदू लीडर माना जाता है. राणा रंजीत सिंह पूर्व सांसद और मंत्री सीताराम सिंह के बेटे हैं. उनके भाई बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, बीजेपी विधायक राणा रणधीर सिंह हैं.

(सचिन पांडेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: