अगर आज लोकसभा के चुनाव हुए तो देश में किसकी सरकार बन सकती है? कौन प्रधानमंत्री बन सकता है? इंडिया टुडे-सी वोटर के मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे के मुताबिक अगर आज चुनाव हुए तो बीजेपी को 287 सीटें मिल सकती है. जबकि कांग्रेस की सिर्फ 80 सीटों पर जीत हो सकती है. यह सर्वे 8 दिसंबर 2025 से 21 जनवरी 2026 के बीच हुआ है. चलिए आपको बताते हैं कि मूड ऑफ द नेशन सर्वे में और क्या-क्या सामने आया है?
आज चुनाव तो किसकी सरकार बनेगी?
MOTN सर्वे के मुताबिक अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. एनडीए को 47 फीसदी वोट मिल सकता है. जबकि इंडिया गठबंधन को 39 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. अगर इसे सीटों में बदला जाए तो एनडीए के हिस्से में 352 सीटें जा रही हैं. जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 182 सीटें मिलती दिख रही हैं.
किस पार्टी को कितनी सीटें?
सर्वे के मुताबिक अगर आज चुनाव हुए तो बीजेपी को अकेले 41 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. जबकि कांग्रेस को 20 फीसदी वोट मिल सकता है. अन्य के खाते में 39 फीसदी जा सकता है. अकेले बीजेपी को 287 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस के खाते में 80 सीटें जा सकती हैं. अन्य के खाते में 176 सीटें जा सकती हैं.
अगला PM कौन?
इंडिया टुडे-सी वोटर के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में जब पूछा गया कि अगले प्रधानमंत्री के तौर पर सबसे बेहतर चेहरा कौन है? तो इस सवाल के जवाब में 55 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को चुना. जबकि राहुल गांधी के 27 फीसदी लोग अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. सर्वे के मुताबिक ममता बनर्जी को 2 फीसदी वोट मिल रहा है.
भारत का अब तक का सबसे बेहतर पीएम कौन?
इस सवाल पर 50 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को चुना. जबकि 12 फीसदी लोगों ने इंदिरा गांधी का समर्थन किया. सर्व में 12 फीसदी लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी को अब तक का सबसे बेहतर प्रधानमंत्री बताया.
पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी का प्रदर्शन?
प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का प्रदर्शन कैसा रहा? इस सवाल के जवाब में 36 फीसदी लोगों ने बहुत अच्छा बताया. जबकि 21 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के प्रदर्शन को अच्छा बताया. 15 फीसदी लोगों ने औसत, 11 फीसदी लोगों ने खराब और 12 फीसदी लोगों ने बहुत खराब बताया.
इंडिया गठबंधन में कांग्रेस कमजोर कड़ी?
क्या इंडिया गठबंधन में कांग्रेस ही कमजोर कड़ी है? सर्वे में इसपर 40 फीसदी लोगों ने कांग्रेस को कमजोर कड़ी माना. जबकि 22 फीसदी लोगों ने कुछ हद तक कांग्रेस को कमजोर कड़ी माना. जबकि 12 फीसदी लोगों को ऐसा नहीं लगता. 17 फीसदी लोग कांग्रेस को बिलकुल कमजोर कड़ी नहीं मानते.
कैसे हुआ सर्वे?
इंडिया टुडे-सी वोटर के मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे में 36 हजार 265 लोगों को शामिल किया गया. यह सर्वे 8 दिसंबर 2025 से 21 जनवरी 2026 के बीच किया गया.
ये भी पढ़ें: