Indian Railways: भारतीय रेलवे में आज से कई बड़े बदलाव! तत्काल और किराए के नए नियम लागू

भारतीय रेलवे ने आज यानी की 1 जुलाई से तत्काल टिकट के लिए आधार ऑथेंटिकेटेड अकाउंट को अनिवार्य कर दिया है.

(सांकेतिक तस्वीर)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST
  • तत्काल टिकट के लिए आधार अनिवार्य
  • आरक्षण चार्टिंग समय में बदलाव

भारतीय रेलवे लगातार यही प्रयास करती है कि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा अच्छी सर्विसेज मिलें. इसी क्रम में रेलवे आज से कई महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रही है. सबसे बड़ा बदलाव तो तत्काल टिकटों के संबंध में किया जा रहा है. 

तत्काल टिकट में होगा क्या बदलाव 

भारतीय रेलवे ने आज यानी की 1 जुलाई से तत्काल टिकट के लिए आधार ऑथेंटिकेटेड अकाउंट को अनिवार्य कर दिया है. रेलवे के प्रवक्ता ने ANI से कहा, "हमने 1 जुलाई से तत्काल टिकट के लिए आधार ऑथेंटिकेटेड अकाउंट का होना अनिवार्य कर दिया है और इसकी व्यवस्था की गई है" इसके अलावा, ओटीपी आधारित तत्काल टिकट जारी करने की भी योजना बनाई जा रही है. 

किराए की कीमतों में बदलाव 

  • रेलवे ने किराए के स्ट्रक्चर में बदलाव करने का निर्णय लिया है. 1 जुलाई से नई किराया सूची लागू की जा रही है. यह नई किराया सूची भारतीय रेलवे ने तैयार की है. 
  • जनरल क्लास में ट्रैवेल करने वाले यात्रियों के लिए 500 किलोमीटर की दूरी तक किराए में कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि, जनरल क्लास में 500 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा पर किराये में आधा पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है. 
  • अगर इसको मॉनिटरी टर्म में तब्दील कर दें तो 501 किलोमीटर से लेकर के 1500 किलोमीटर की यात्रा पर प्रति यात्री पांच रुपये किराया बढ़ाया गया है. 
  • इसी तरह से 1501 किलोमीटर से 2500 किलोमीटर की दूरी तक का जो किराया है वह 10 रुपये बढ़ा दिया गया है और 2501 किलोमीटर से 3000 किलोमीटर के बीच की दूरी पर किराया जो है वह 15 रुपये बढ़ाया गया है. 
  • मेल एक्सप्रेस गाड़ियों में नॉन एसी क्लास का किराया प्रति किलोमीटर एक पैसा और एसी क्लास का किराया दो पैसा बढ़ाया गया है.
  • इसके अलावा, एक बात यह भी स्पष्ट है कि जो किराया बढ़ा है वह 1 जुलाई 2025 से लागू किया जाएगा. ऐसे में, जो टिकट 1 जुलाई 2025 से पहले ली गई है, उस पर यह बढ़ोतरी लागू नहीं होगी. 

आरक्षण चार्टिंग समय में बदलाव

एक और महत्वपूर्ण सूचना यह है कि भारतीय रेलवे आरक्षण चार्टिंग के समय में बदलाव की तैयारी कर रही है. पहले चार्टिंग गाड़ी के प्रस्थान के चार घंटे पहले की जाती थी, लेकिन अब इसे आठ घंटे पहले करने का निर्णय लिया गया है. जो गाड़ियां दोपहर 2 बजे या उससे पहले प्रस्थान करती हैं, उनका चार्ट एक दिन पहले रात 9 बजे तैयार किया जाएगा. 

इससे वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को काफी फायदा होगा. उनको 8 घंटे पहले ही पता चल जाएगा कि उनकी टिकट कन्फर्म हुई है या नहीं. उनको रेलवे स्टेशन पर आने में सहूलियत होगी और साथ ही, जिनका टिकट कन्फर्म नहीं होता है, उनके लिए विकल्प होगा कि वह किसी और ट्रेन में अपना आरक्षण ले ले और या फिर किसी और दूसरे मोड से यात्रा करें. 

नए नियमों का प्रभाव

इन बदलावों का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा को बढ़ाना और टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाना है. रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, "हमारे इन प्रयासों से यात्रियों को बेहतर सेवा मिलेगी और उनकी यात्रा अधिक सुगम होगी." 1 जुलाई से लागू होने वाले इन नए नियमों से यात्रियों को समय पर जानकारी मिलेगी और वे अपनी यात्रा की योजना बेहतर तरीके से बना सकेंगे. 


 

 

Read more!

RECOMMENDED