Bullet Train: 2026 तक शुरू होगी देश की पहली बुलेट ट्रेन, मुंबई-अहमदबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर तेजी से हो रहा है काम

बताया जा रहा है कि फ़िलहाल मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है. इसके अलावा अन्य सभी रूट्स पर अभी सर्वे ही हो रहे हैं. बात अगर मुंबई-अहमदाबाद प्रोजेक्ट की करें तो अधिकारियों का कहना है कि 2026 तक बुलेट ट्रेन शुरू हो जाएगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • 350 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
  • सूरत में तैयार हो रहा है पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन

पिछले काफी समय से खबरें हैं कि केंद्र सरकार ‘बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट’ पर काम कर रही है. मोदी सरकार का पहला रेल बजट पेश करते हुए साल 2014 में सदानंद गौड़ा ने बुलेट ट्रेन (Bullet Train) का ऐलान किया था. उस समय सरकार ने साल 2023 में बुलेट ट्रेन के लॉन्च का लक्ष्य रखा था. 

लेकिन अब लग रहा है कि साल 2023 तक इस लक्ष्य को पूरा कर पाना मुमकिन नहीं होगा. देश में अलग-अलग रूट्स पर बुलेट ट्रेन दौड़ेंगी. लेकिन सभी रूट्स पर अलग-अलग गति से काम हो रहा है. 

बताया जा रहा है कि फ़िलहाल मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है. इसके अलावा अन्य सभी रूट्स पर अभी सर्वे ही हो रहे हैं. बात अगर मुंबई-अहमदाबाद प्रोजेक्ट की करें तो अधिकारियों का कहना है कि 2026 तक बुलेट ट्रेन शुरू हो जाएगी.

350 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन: 

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. और इसकी अधिकतम गति 350 किलीमीटर प्रति घंटे होगी. जापान के सहयोग से भारत सरकार मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रही है. 

इस बारे में केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने मीडिया को जानकारी दी है इस प्रोजेक्ट के लिए गुजरात के हिस्‍से में भूमि अधिग्रहण भी पूरा कर लिया गया है. 508 किमी लंबे मुंबई-अहमदाबाद कॉरीडोर प्रोजेक्‍ट का की लागत करीब 1.1 लाख करोड़ रुपये है. 

सूरत में तैयार हो रहा है पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन: 

हाल ही में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शन जरदोश ने सूरत के बुलेट ट्रेन स्टेशन की पहली झलक साझा की है. उन्होंने मुंबई-अहमदाबाद मार्ग के बीच बनने वाले रेलवे स्टेशन का ग्राफिकल इलस्ट्रेशन शेयर किया. सूरत में इस शानदार बुलेट ट्रेन स्टेशन का निर्माण दिसंबर 2024 तक पूरा होने वाला है. 

सूरत में बुलेट ट्रेन स्टेशन मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (एमएएचएसआर) के बीच बनने वाला भारत का पहला स्टेशन होगा. एमएएचएसआर कॉरिडोर में 12 स्टेशन होंगे जिनमें सूरत, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद, साबरमती, बिलिमोरा, भरूच, मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी स्टेशन शामिल हैं. 

इस ट्रेन प्रोजेक्ट का पहला चरण 2026 तक सूरत और बिलिमोरा के बीच शुरू होगा. भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) द्वारा चलाई जाएगी. 

इन रूट्स पर भी दौड़ेंगी बुलेट ट्रेन: 

रेल मंत्री के अनुसार देश में बुलेट ट्रेनों के लिए 7 रूट तय हैं. इनमें मुंबई-अहमदाबाद के साथ दिल्ली-नोएडा-आगरा-लखनऊ-वाराणसी (865 किलोमीटर) और दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद (886 किलोमीटर), मुंबई-नासिक-नागपुर (753 किलोमीटर), मुंबई-पुणे-हैदराबाद , (711 किलोमीटर), चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर, (435 किलोमीटर) और दिल्ली-चंडीगढ़-लुधियाना-जालंधर-अमृतसर (459 किलोमीटर) शामिल होंगे.

रेल मंत्रालय ने मुंबई-अहमदबाद के बाद अन्य सभी रूट्स के लिए सर्वेक्षण करने और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का निर्णय लिया है. हालांकि अब देखना यह है कि किस रूट पर कितनी जल्दी काम शुरू होता है.

 

Read more!

RECOMMENDED