IndiGo चार्ज कर रहा है अपने यात्रियों से ‘Cute Fee’, सोशल मीडिया पर यूजर बोले- अब क्यूट होने के भी पैसे भरने पड़ेंगे?

इंडिगो एयरलाइन अपने पैसेंजर्स से क्यूट फी चार्ज कर रही है. अब इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. ट्विटर यूजर्स लगातार इसका मजाक बना रहे हैं कि आखिर एयरलाइन किसी से क्यूट होने के पैसे कैसे ले सकती है. हालांकि, क्यूट का फुल फॉर्म कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट है.

IndiGo
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • क्यूट चार्ज के रूप में कटे हैं 100 रुपये  
  • यूजर्स ने किए अपने अनुभव शेयर 

हाल ही में  एक इंडिगो पैसेंजर ने अपना फ्लाइट टिकट ट्विटर पर शेयर किया जिसके फेयर चार्ज को देखकर सभी लोग कंफ्यूज हो गए हैं. एयरलाइन ने पैसेंजर पर ‘क्यूट चार्ज’ लगाया है. जी हां, क्यूट चार्ज! टिकट फेयर ब्रेकअप में क्यूट चार्ज के रूप में एयरलाइन ने 100 रुपये वसूले हैं. इसके बाद से इंटरनेट पर लोग दुविधा में हैं कि आखिर इसका क्या मतलब है? कुछ लोग कह रहे हैं कि क्या क्यूट होने के लिए भी एयरलाइन अब पैसे काटने लगी है? 

क्यूट चार्ज के रूप में कटे हैं 100 रुपये  

बता दें, शांतनु नाम के ट्विटर यूजर ने  अपना फारे ब्रेकअप शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मुझे पता है कि मैं उम्र के साथ और भी क्यूट होता जा रहा हूं, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि इंडिगो मुझसे इसके लिए चार्ज भी लेना शुरू कर देगा.” 

शांतनु ने जो टिकट शेयर किया है उसमें एयरफेयर चार्ज के साथ सीट फेयर, कन्वीनियंस फीस, एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस, यूजर डेवलपमेंट फीस और क्यूट चार्ज के पैसे लिए गए हैं. क्यूट चार्ज के रूप में एयरलाइन ने 100 रुपये अलग से काटे हैं. 

यूजर्स ने किए अपने अनुभव शेयर 

एक और यूजर ने अपना  अनुभव शेयर करते हुए कहा, “इस नए चार्ज के वजह से ही बस मैं इंडिगो में फ्लाइट बुक करना पसंद नहीं करती हूं. क्योंकि मेरे लिए ये 20 हजार होगा जो फ्लाइट के फेयर से भी ज्यादा है.”

एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, “मैं ये 100 रुपये दी के लिए तैयार हूं, अगर कोई मुझे क्यूट कहे तो.”

क्या है क्यूट फी?

गौरतलब है कि क्यूट का फुल फॉर्म “कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट” है. यह एयरपोर्ट पर मेटल डिटेक्शन मशीन, एस्केलेटर और अन्य उपकरणों का उपयोग करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा चार्ज की जाने वाली राशि होती है.

इंडिगो ने भी एक ट्वीट के रिप्लाई में लिखा, “कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट (CUTE) सर्विस के उपयोग के लिए चुनिंदा एयरपोर्ट पर क्यूट चार्ज लगाया जाता है. अधिक जानने के लिए आप http://bit.ly/2UZPjlA पर जा सकते हैं.”
 


  
 

Read more!

RECOMMENDED