केंद्र ने शुक्रवार यानी आज आईपीएस ऑफिसर तपन डेका (IPS Tapan Deka) को नया इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) निदेशक नियुक्त किया है. तपन अरविंद कुमार की जगह लेने जा रहे हैं, जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त होना है. वहीं, दूसरी तरफ रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के प्रमुख सामंत गोयल (Samant Goyal) को सेवा में एक साल का विस्तार दिया गया.
तपन डेका की बात करें तो वह फिलहाल आईबी के संचालन विंग को संभाल रहे हैं. अब उन्हें दो सालों के लिए नए प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने का मौका दिया गया है. डेका हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के अधिकारी हैं. वहीं, पंजाब कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी गोयल 30 जून, 2023 तक उपस्थिति कार्यकाल से एक साल की अवधि के लिए RAW के सचिव बने रहेंगे. गोयल को पिछले साल भी सेवा विस्तार दिया गया था.
आतंकी घटनाओं पर रहती है डेका की नजर
तपन डेका असम के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने करियर में अभी तक कई गंभीर मामलों में काम किया है. पिछले कुछ सालों से उनकी नजर आतंकवादियों और कट्टरपंथियों पर बनी हुई है. कई मामलों में इनके इनपुट्स ने आतंकी घटनाओं को रोकने में मदद की है.
डेका एक AASU नेता थे, और उन्हें पहली बार में ही भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए चुन लिया गया था. वह कश्मीर में आतंकवाद निरोधी अभियान प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने इंटेलिजेंस ब्यूरो में उप निदेशक, संयुक्त निदेशक और अतिरिक्त निदेशक के रूप में काम किया है.
CAA विरोध में स्थिति को संभाला था
असम में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध के दौरान, तपन डेका ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह की सलाह की मदद से पूरी तरह से विरोध को संभाला था. इतना ही नहीं डेका 2008 के असम बम विस्फोटों की जांच के पीछे के मास्टरमाइंड रहे हैं.
इतना ही नहीं तपन को एक बड़ा जासूस और अजीत डोभाल का बेहद करीबी सहयोगी माना जाता है. डेका 1998 में भारतीय खुफिया ब्यूरो में शामिल हुए और तब से उन्हें कभी भी पुलिस की वर्दी में नहीं देखा गया.
परमेश्वरन अय्यर होंगे नीति आयोग के नए सीईओ
रिटायर्ड आईएएस अफसर परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग का नया सीईओ बनाने का ऐलान किया गया है. नीति आयोग के मौजूदा सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल 30 जून 2022 को समाप्त हो रहा है. इसके बाद से इस पद की जिम्मेदारी अय्यर संभालेगे.
नीति आयोग के सीईओ के तौर पर अय्यर का कार्यकाल दो साल का होगा. उन्होंने पिछले साल ही पेयजल और स्वच्छता विभाग के सचिव पद से इस्तीफा दिया था. वह यूनाइटेड नेशंस (यूएन) में वरिष्ठ ग्रामीण जल स्वच्छता विशेषज्ञ रह चुके हैं.
अय्यर 1981 के बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं और उन्होंने 2014 में देशभर में स्वच्छ भारत मिशन शुरू किआ. श्रीनगर में जन्मे अय्यरके पिता इंडियन एयरफ़ोर्स में अफसर थे.
ये भी पढ़ें :