मुलायम सिंह यादव के बेटे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव तलाक लेने वाले हैं. प्रतीक यादव पत्नी अपर्णा यादव को तलाक देने जा रहे हैं. अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष है. प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पर अपर्णा यादव को स्वार्थी और परिवार को बर्बाद करने वाली महिला बताया. हालांकि अपर्णा यादव की तरफ से कहा गया कि प्रतीक यादव की आईडी हैक कर ली गई है.
परिवार बर्बाद करने वाली- प्रतीक यादव
मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव तलाक लेने जा रहे हैं. प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके तलाक लेने की बात कही. उन्होंने लिखा कि मैं इस स्वार्थी महिला से जितनी जल्दी संभव हो, तलाक लेने जा रहा हूं. उसने मेरा परिवार बर्बाद कर दिया. वो बस फेमस और प्रभावशाली बनना चाहती है. उन्होंने आगे लिखा कि मेरी मानसिक हालत बहुत खराब है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उसे सिर्फ खुद की फिक्र है. मैंने इतना बुरा इंसान कभी नहीं देखा और मेरा दुर्भाग्य है कि मेरी उससे शादी हुई.
हालांकि अपर्णा यादव खेमे की तरफ से बताया गया कि प्रतीक यादव की आईडी हैक हो गई है. जिसकी वजह से वो पोस्ट में बदलाव भी नहीं कर पा रहे हैं. जल्द ही उनकी तरफ से स्टेटमेंट जारी किया जाएगा.
कौन हैं प्रतीक यादव-
प्रतीक यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे हैं. प्रतीक मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं. उनका जन्म 7 जुलाई 1987 में हुआ था. साधना गुप्ता का निधन जुलाई 2022 में हुआ था.
प्रतीक यादव ने सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से पढ़ाई की. बाद में वो लखनऊ विश्वविद्यालय में बी.कॉम में दाखिला लिया. प्रतीक ने लंदन की लीड्स यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की है. प्रतीक का रियल स्टेट का कारोबार है. वो अपना जिम भी चलाते हैं.
लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं प्रतीक-
प्रतीक यादव को लग्जरी गाड़ियों का शौक है. वो साल अपने इस शौक की वजह से चर्चा में भी रहे हैं. साल 2017 में वो अपनी लेंबॉर्गिनी कार को लेकर चर्चा में आए थे.
प्रतीक को बॉडी बिल्डिंग का शौक है. उन्होंने साल 2012 में विश्व प्रतिष्ठित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में इंटरनेशनल ट्रास्फार्मेशन ऑफ ईयर का खिताब जीता था.
कौन हैं अपर्णा यादव-
अपर्णा यादव प्रतीक यादव की पत्नी हैं. उनका जन्म 12 जून 1905 को लखनऊ में हुआ था. उनके पिता अरविंद सिंह बिष्ट एक जर्नलिस्ट हैं. अपर्णा ने यूनिवर्सिटी ऑफ मेनचेस्टर से इंटरनेशनल रिलेशम में मास्टर डिग्री हासिल की है.
अपर्णा बिष्ट और प्रतीक यादव की शादी दिसंबर 2011 में हुई थी. फिलहाल वो उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं. अपर्णा यादव ने साल 2017 में लखनऊ कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: