scorecardresearch

खुशी-खुशी रचाई शादी, फिर 2 दिन बाद दुल्हन ने मांगा दूल्हे का फोन.... कर दी ऐसी हरकत, मच गया बवाल!

Luteri Dulhan: मामला मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से करीब 40 किलोमीटर दूर निकलना थाना क्षेत्र के नवलपुरा का है. मकर संक्रांति के दिन पूजा ठाकरे की शादी  रघुवीर चौहान से हुई.  शादी के लिए लड़की पक्ष को 1 लाख 60 हजार रुपए दिए गए थे. लेकिन शादी के दो दिन बाद जो हुआ हैरान कर देने वाला था.

luteri dulhan luteri dulhan

खरगोन: एक दुल्हन जिसने एक या दो नहीं बल्कि 3-3 शादियां रचाई. जी हां, ये दुल्हन शादी रचाती, सात फेरे लेती और शादी के दो दिन बाद कुछ ऐसा कांड जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये अजब-गजब कहानी क्या है.

दरअसल, मामला मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से करीब 40 किलोमीटर दूर निकलना थाना क्षेत्र के नवलपुरा का है. मकर संक्रांति के दिन पूजा ठाकरे की शादी  रघुवीर चौहान से हुई.  शादी के लिए लड़की पक्ष को 1 लाख 60 हजार रुपए दिए गए थे. दुल्हन और दूल्हे ने खुशी-खुशी सात फेरे लिए. सात फेरे लेने के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को घर ले गया. लेकिन सात फेरे के दो दिन बाद दुल्हन ने दूल्हे से फोन मांगा और कहा उसे घर में बात करनी है. फिर फोन और 1 लाख 60 हजार रुपये लेकर फरार हो गई.

शादी के दो दिन बाद फरार हुई दुल्हन
जब परिजनों ने दुल्हन के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला पूजा इससे पहले भी दो शादियां कर चुकी हैं और ये उसकी तीसरी शादी थी. ये सुन दूल्हे के होश उड़ गए. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है. दूल्हे पक्ष ने बताया कि पूजा और उसके परिजन एक संगठित लुटेरी गैंग का हिस्सा है, जो अविवाहित युवाओं को निशाना बनाकर मोटी रकम लेकर फरार हो जाते हैं. इस गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी के साथ धोखाधड़ी न हो.

दूल्हे ने दर्ज कराई शिकायत
दूल्हे रघुवीर का कहना है परिजन के साथ दुल्हन की तलाश भी की थी लेकिन वो नहीं मिली इसके बाद हमने पुलिस में शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद भीकनगांव थाना इंचार्ज गुलाब सिंह रावत का कहना है शादी के बाद दुल्हन के पैसे लेकर फरार होने की शिकायत प्राप्त हुई है. शिकायत के आधार पर तथ्यों की जांच कर रहे हैं. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच जारी है. 

(रिपोर्टर: उमेश रेवलिया)

ये भी पढ़ें: