क्या है NRHM घोटाला, जिसके आरोपी Dr YS Sachan की मौत को CBI ने माना साजिश

NRHM Scam: राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) घोटाले के आरोपी डॉ. वाईएस सचान की मौत 22 जून 2011 को लखनऊ जेल में संदिग्ध रूप में हो गई थी. 2017 में सचान की मौत को आत्महत्या बताया गया था. अब सीबीआई की विशेष अदालत ने सचान की मौत को हत्या और साजिश बताया है.

Dr YS Sachan
केतन कुंदन
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST
  •  22 जून 2011 को संदिग्ध रूप से डॉ वाईएस सचान की हुई थी मौत
  • NRHM घोटाले में आरोपी थे डॉ वाईएस सचान 

उत्तर प्रदेश में साल 2007 में हुए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन ( NRHM ) घोटाला एक बार फिर से चर्चा में है. दरअसल में CBI की विशेष अदालत ने हजारों करोड़ रुपए के इस घोटाले के एक आरोपी पूर्व डिप्टी CMO डॉ. वाईएस सचान की मौत को हत्या और साजिश बताया है. अदालत ने इस मामले में लखनऊ जेल में तैनात अधिकारियों और तत्कालीन पुलिस अधिकारियों को तलब किया है. बता दें कि इस घोटाले से जुड़े कई लोगों की उस समय हत्या कर दी गई थी तो वहीं कुछ ने आत्महत्या कर ली थी. आइए जानते हैं कई मौतों के कारण बने इस NRHM घोटाले के बारे में. 

क्या है NRHM घोटाला

साल 2007 से 2012 के बीच मौजूदा कांग्रेस की केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश को 8657 करोड़ रुपए का फंड दिया था.  लेकिन हॉस्पिटल निर्माण, हर ब्लॉक में एंबुलेंस की व्यवस्था, गरीबों लिए मुफ्त दवाइयों की खरीद के नाम पर फर्जी आंकड़ों के जरिए हजारों करोड़ रुपए के फंड का बंदरबाट किया गया. 8657 करोड़ रुपए में से 4938 करोड़ रुपए को जैसे तैसे नियमों की अनदेखी करते हुए खर्च किया गया. जब जांच की गई तो दवाइयों के 60 फीसदी बिल फर्जी पाए गए. अस्पताल बनाने के लिए बिना करार किए हुए ही ठेके दिए गए और बिना अस्पताल बने ही ठेकेदार को पैसे दे दिए गए. अस्पतालों में डॉक्टर रखने के लिए फंड आवंटित हुआ लेकिन नर्सों को रखकर पैसों का गबन किया गया. जांच में पाया गया कि डेढ़ रुपए में मिलने वाला दवाई का पत्ता 18 रुपये तक में खरीदा गया. नसबंदी करने के नाम पर तथा जननी सुरक्षा योजना में भी बड़े स्तर पर धांधली की गई.

डॉ. वाईएस सचान की 2011 में लखनऊ जेल में हुई थी मौत

डॉ. वाईएस सचान की 22 जून 2011 को लखनऊ जेल में मौत हुई थी. इस मामले में 26 जून 2011 को एफ़आईआर दर्ज की गई थी और 11 जुलाई 2011 को न्यायिक जांच में मौत को हत्या बताया गया था. इसके बाद हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच करने को कहा और सीबीआई ने जांच कर 2017 में मौत को आत्महत्या बताया. लेकिन डॉ. वाईएस सचान सचान की पत्नी मालती सचान ने कोर्ट में अर्जी देते हुए फिर से जांच की मांग की. अब 12 जुलाई 2022 को CBI की विशेष अदालत ने डॉ. वाईएस सचान की संदिग्ध मौत को सबूतों के आधार पर हत्या और साजिश करार दिया.
 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED