Jaldoot App: जानिए क्या है सरकार का बनाया जलदूत ऐप, जो दूर करेगा पानी की समस्या

भारत सरकार ने जलदूत नाम का ऐप विकसित किया है. जिसकी मदद से गांव में कुओं के जलस्तर का पता लगाया जाएगा, जिससे पानी की समस्या को दूर किया जा सके.

जलदूत ऐप
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST
  • पंचायतों को सही डेटा देगा ये ऐप
  • पानी की समस्या होगी दूर

कल पानी की कमी एक आम समस्या है. गांव हो या शहर ये समस्या हर जगह रहती है. ऐसे में भारत सरकार ने एक जलदूत ऐप विकसित किया है. माना जा रहा है कि सरकार इसके जरिए एक बड़ी समस्या का हल निकालेगी. दरअसल इस ऐप के सहारे सरकार गांवों में जलस्तर का पता लगाएगी. ऐसा करने के पीछे पानी की समस्या को दूर करने का मकसद होगा. केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह एक समारोह में ‘जलदूत ऐप’ लॉन्च करेंगे.

क्या है जलदूत ऐप?
इस ऐप को ग्रामीण विकास मंत्रालय ने विकसित किया है. बताया जा रहा है कि इसका उपयोग देश के किसी भी गांव के चयनित कुओं के जलस्तर का पता लगाने के लिए किया जाएगा. जलदूत ऐप ग्राम रोजगार सहायक को साल में दो बार (मानसून पूर्व और मानसून के बाद) चयनित कुओं के जलस्तर को मापने में सक्षम बनाएगा. हर गांव में पर्याप्त संख्या के माप स्थानों का चयन करने की आवश्यकता होगी. जो उस गांव में भूजल स्तर के प्रतिनिधि होंगे. 

क्या है इसकी खासियत?
ये ऐप पंचायतों के सही डेटा देगा, जिसका इस्तेमाल आगे कार्यों की बेहतर योजना के लिए किया जा सकता है. इस डेटा का इस्तेमाल ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) और महात्मा गांधी नरेगा योजना अभ्यास के हिस्से के रूप में किया जा सकता है. इसके अलावा इस डेटा का उपयोग विभिन्न प्रकार के अनुसंधान और अन्य उद्देश्यों के लिए भी किया जा सकता है.

क्यों जरूरी है जलस्तर को मापना?
देश ने ग्रामीण, और शहरी दोनों क्षेत्रों में वाटरशेड विकास, वनीकरण, जल निकाय विकास और नवीनीकरण, वर्षा जल संचयन आदि के माध्यम से जल प्रबंधन में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं. हालांकि भूजल की निकासी साथ ही सतही जल स्रोतों का उपयोग देश के कई हिस्सों में गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. जिसके परिणामस्वरूप जलस्तर में कमी आई है, जिससे किसानों के काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. इसलिए देशभर में जल स्तर को मापना जरूरी हो गया है.

 

Read more!

RECOMMENDED