लखनऊ का गोमती नगर रेलवे स्टेशन अब प्रदेश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है, जिसकी ऑपरेशनल कमान निजी एजेंसी के हाथों में होगी. पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल स्थित इस स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का काम पूरा हो चुका है.
एयरपोर्ट की तर्ज पर गोमती नगर स्टेशन का संचालन किया जाएगा. ट्रेनों का परिचालन और मुख्य सुरक्षा व्यवस्था रेलवे के पास रहेगी, जबकि टिकटिंग, सफाई, फूड प्लाजा, पार्किंग और मेंटेनेंस का जिम्मा निजी एजेंसी संभालेगी. इसके लिए रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) टेंडर जारी कर प्राइवेट एजेंसी का चयन करेगा. खास बात है कि, यह उत्तर प्रदेश का पहला स्टेशन होगा, जो निजी एजेंसी के जरिए ऑपरेट किया जाएगा.
क्या क्या होंगी सुविधाएं
लखनऊ जंक्शन से चलने वाली कई प्रीमियम ट्रेनों को गोमती नगर स्टेशन पर शिफ्ट करने की भी योजना है. साथ ही स्टेशन परिसर में मॉल, एसी लाउंज, फूड प्लाजा और शॉपिंग एरिया विकसित किए जा रहे हैं. यात्रियों के लिए 700 से ज्यादा वाहनों की पार्किंग की सुविधा होगी. आवाजाही का पैटर्न भी एयरपोर्ट जैसा होगा, आगमन फर्स्ट फ्लोर से और निकासी ग्राउंड फ्लोर से कराई जाएगी.
सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव
गोमती नगर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था भी बदलेगी. आगमन, प्रस्थान और सर्कुलेटिंग एरिया में निजी सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे. वहीं ट्रेनों की जांच और प्लेटफॉर्म सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा बल निभाएगा.
राजधानी लखनऊ का गोमती नगर रेलवे स्टेशन अब नए और भव्य स्वरूप में नजर आने को तैयार है. यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के लिए स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है. वर्ल्ड क्लास डिजाइन के साथ यहां विशाल वेटिंग हॉल, एस्केलेटर, लिफ्ट, डिजिटल सूचना प्रणाली, फूड कोर्ट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और लाउंज जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी जो यात्रियों को एयरपोर्ट जैसा अहसास कराएगी.
(रिपोर्टर: अंकित मिश्रा)
ये भी पढ़ें: