दरभंगा हवाई अड्डे को लगेगा नया पंख, इसी वर्ष से शुरू होगी रात्रि विमान सेवा, कैट -2 लाइटिंग को किया जा रहा इंस्टॉल!

दरभंगा हवाई अड्डे से रात्रि सेवा इसी वर्ष के मार्च महीने से शुरु हो जायेगी. फिलहाल सभी तरह के कागजी प्रक्रिया को पूरा भी कर लिया गया है और कैट - 2 लाइटिंग को भी इंस्टॉल करने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है.

दरभंंगा एयरपोर्ट
gnttv.com
  • दरभंगा ,
  • 28 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

कम समय में पूरे देश में उड़ान योजना से शुरु हुए हवाई अड्डे में पहले स्थान पर आने वाला दरभंगा हवाई अड्डे को एक बार और नई उड़ान का पंख लगने वाला है. बहुत जल्द अब दरभंगा से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को यहां से रात्रि उड़ान सेवा भी मिलने वाला है. साथ ही दरभंगा हवाई अड्डे से रात्रि सेवा इसी वर्ष के मार्च महीने से शुरु हो जायेगी. फिलहाल सभी तरह के कागजी प्रक्रिया को पूरा भी कर लिया गया है और कैट - 2 लाइटिंग को भी इंस्टॉल करने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है.

इस बात की पुष्टि, खुद दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मीडिया के कैमरे पर किया. उन्होंने बताया की दरभंगा हवाई अड्डा को आगे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के मानक के अनुसार तैयार करने का काम भी चलता रहेगा. फिलहाल दरभंगा हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल बिल्डिंग बनाने का काम चल रहा है. जितनी क्षमता वर्तमान टर्मिनल की है नए टर्मिनल पर उससे बीस गुना क्षमता बढ़ जाएगी. इससे यात्रियों की संख्या और सुविधा भी बढ़ेगी.

एक किलोमीटर का नया रनवे विस्तार किया जायेगा
इसके अलावा उन्होंने बताया की फिलहाल वर्तमान में तीन किलोमीटर का रनवे है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय मानक को देखते एक किलोमीटर का नया रनवे विस्तार किया जायेगा. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया की आने वाले समय में दरभंगा जिला नॉर्थ बिहार का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र बनने वाला है. यहां उसी प्रकार से सभी चीजें तैयार की जा रही है.

पहले दिन की रौशनी में ही हवाई सेवा चलती थी
बताते चलें कि, फिलहाल दरभंगा हवाई अड्डे से सिर्फ दिन की रौशनी में ही हवाई सेवा चलती है ऐसे में अगर ठंड के मौसम में कुहासे हो तो इसका बहुत बुरा प्रभाव यहां की उड़ान सेवा पर होता है. ज्यादातर फ्लाइट खराब मौसम के कारण यहां नहीं उत्तर पाती हैं. माना जा रहा है की कैट -2 लाइट लगने के बाद इस परेशानी से भी निजात मिल जायेगा और रात्रि सेवा शुरु होने पर यहां से और ज्यादा हवाई जहाज उड़ान सेवा दे सकती है और फ्लाइट की संख्या भी बढ़ जाएगी. 

(रिपोर्टर: प्रहलाद कुमार)

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!

RECOMMENDED