मेरठ पुलिस ने हनी ट्रैप कर अपने जाल में फंसा कर ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महिला ने पहले वीडियो कॉल पर एक व्यापारी से बात की उसकी वीडियो रिकॉर्ड की और फिर उसको ब्लैकमेल कर 5,00,000 रुपएकी मांग की. आरोप है कि व्यापारी से 1,00,000 रुपए से ज्यादा और सोने की चेन ली गई . व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया और दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वीडियो कॉल से बनाया शिकार
दरअसल मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के क्षेत्र के रहने वाले अरुण जो कि कपड़ा व्यापारी है. उन्होंने थाने में शिकायत की के एक अमरीन नाम की महिला उनके संपर्क में आई और फिर उसने वीडियो कॉल पर व्यापारी से बात की और उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिए. इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल कर 5,00,000 रुपए की मांग की गई. व्यापारी ने कई बार पैसे दे दिए लेकिन पैसे मांगने का सिलसिला नहीं रुका. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए अतीक , आफताब , शमीना और अमरीन को गिरफ्तार किया गया . आरोप है कि इन लोगों ने अरुण से 5,00,000 रुपए की डिमांड की और उसको डरा धमका कर जबरदस्ती 1,07,500/- रुपये व सोने की चैन ले ली गयी. वहीं बाकी पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई.
पुलीस का कहना
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम में बताया कि लिसाड़ी गेट थाना पुलिस को एक कपड़ा व्यापारी द्वारा एक तहरीर दी गई जिसमें उनके द्वारा एक महिला के ऊपर हनी ट्रैप कर उनसे पैसे वसूलने का आरोप लगाया गया था . मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के द्वारा इसकी जांच पड़ताल की गई. तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया . जांच में पाया गया कि जो भी आरोप लगाए गए थे वह सच थे. जानकारी हासिल करने पर पता चला कि जो कपड़ा व्यापारी थे उनका अमरीन नाम की महिला से संपर्क हुआ और वह इन्हें वीडियो कॉल करती थी. वीडियो कॉल करते वक्त उसने व्यापारी का वीडियो बना लिया गया और उनसे पैसे और आभूषण वसूले गए. कुछ दिन पहले भी व्यापारी को ब्लैकमेल करके अपने घर बुलाया था और परिजनों के साथ मिलकर उसने इसे पैसे वसूले थे. इसमें महिला है जो मुख्य आरोपी है वह गिरफ्तार है . साथ ही इसकी मां और दो अन्य लोग जो महिला के परिजन हैं, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में अभी तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
(रिपोर्ट- उस्मान चौधरी)
ये भी पढ़ें
ये भी देखें