संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने वाला है. ये सत्र 12 जुलाई तक चलेगा. संसद सचिवालय ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. इस सत्र की 18 बैठकें होंगी और यह मौजूदा संसद भवन में संभवत: अंतिम बैठक होगी. मानसून सत्र आमतौर पर जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरू होता है और स्वतंत्रता दिवस से पहले समाप्त होता है. चलिए आपको बताते हैं कि ये संसद सत्र है क्या और संसद में कुल कितने सत्र होते हैं.
क्या है संसद सत्र?
लोक सभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha)के सदस्यों का प्रस्ताव को पारित करना, विधेयक पर चर्चा करना, प्रस्ताव पारित करने के लिए समर्थन देना और विधेयक को पास करने के लिए मतदान करना, यह सभी संसदीय प्रक्रिया (Parliamentary Process) को जिस समय के लिए निश्चित किया जाता है, उसे संसद सत्र (Parliament Session) कहा जाता है. संसद सत्र (Parliament Session) की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होता है. भारत में संसद के तीन सत्र होते हैं- बजट सत्र (Budget Session), मानसून सत्र (Monsoon Session), शीतकालीन सत्र (Winter Session).
क्या है बजट सत्र?
बजट सत्र आमतौर पर हर साल फरवरी से मई तक आयोजित किया जाता था. इसे संसद का बेहद अहम सत्र माना जाता है. आम तौर पर बजट फरवरी महीने के अंतिम कार्य दिवस पर पेश किया जाता है. यहां, सदस्य वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश करने के बाद बजट के विभिन्न प्रावधानों और कराधान से संबंधित मामलों पर चर्चा करते हैं. आम तौर पर बजट सत्र को दो अवधियों में विभाजित किया जाता है, उनके बीच एक महीने का अंतराल होता है. यह सत्र हर साल दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू होता है.
क्या है मानसून सत्र?
मानसून सत्र हर साल जुलाई से सितंबर में आयोजित किया जाता है. चूंकि यही समय होता है जब भारत में मानसून आता है. इस समय भारत में चारों तरफ वर्षा हो रही होती है. यह बजट सत्र के दो महीने के अंतराल के बाद आता है. इस सत्र में जनहित के मुद्दों पर चर्चा की जाती है. बजट सत्र में जो विधेयक पारित नहीं हो पाते हैं, उन्हें मानसून सत्र में पारित किया जाता है.
क्या है शीतकालीन सत्र?
संसद का शीतकालीन सत्र हर साल नवंबर के मध्य से दिसंबर के मध्य तक आयोजित किया जाता है. यह सबसे छोटा सत्र है. यह उन मामलों को उठाता है जिन पर पहले विचार नहीं किया जा सकता था और संसद के दूसरे सत्र के दौरान विधायी कार्य की अनुपस्थिति की भरपाई करता है.
मानसून सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति चुनाव
भारत के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव मानसून सत्र के पहले दिन होगा, उसके बाद मतगणना 21 जुलाई को होगी. नए राष्ट्रपति को 25 जुलाई को संसद के सेंट्रल हॉल में पद की शपथ दिलाई जाएगी. उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 6 अगस्त को होगा और 11 अगस्त को पदभार ग्रहण करेंगे.
राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली समिति ने की सिफारिश
केंद्र सरकार की तरफ संसद के मानसून सत्र को लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई हैं. सूत्रों की मानें तो इस संबंध में बीते दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों से जुड़ी कैबिनेट कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई थी. इस समिति ने 18 जुलाई से 12 अगस्त तक संसद का मानूसन सत्र आयोजित करने की सिफारिश की है. इस तारीखों पर अभी अंतिम विचार किया जाना बाकी है.