मुंबई की इस मस्जिद ने किया कोर्ट के फैसले का सम्मान, बना रहे हैं खास मोबाइल एप ताकि अपने घरों में ही सुनी जा सके अजान

मुंबई के बॉम्बे ट्रस्ट की जुमा मस्जिद ने शुरू की एक अनोखी पहल. जल्द ही तैयार की जाएगी एक एप ताकि लोग अपने घरों से अज़ान सुन सकें.

Representational Image (Photo: India Today)
पारस दामा
  • मुंबई,
  • 10 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST
  • एक मस्जिद की अनोखी कोशिश
  • अब मोबाइल एप पर सुनें अजान 

मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है. यह मुद्दा पूरे राज्य में उथल-पुथल मचा रहा है. इस पर राजनीति भी काफ़ी सक्रिय है. कुछ दिन पहले से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ़ राज ठाकरे लगातार लाउडस्पीकर्स को मस्जिदों से उतारने की मांग कर रहे हैं. 

मुंबई में लाउडस्पीकर की आवाज़ के चलते बहुत से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इनसे ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है जिस कारण लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है. इन हालातों को देखते हुए अब बॉम्बे ट्रस्ट की जुमा मस्जिद एक अनोखी पहल शुरू करने जा रही है. 

अब मोबाइल एप पर सुनें अजान 

जुमा मस्जिद जल्द ही एक एप तैयार करेगी जिससे लोग अपने घरों में अज़ान सुन सकें. इस मुहिम के मद्देनज़र सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन होगा. जिसके तहत रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक अज़ान के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. इस एप से लोग अपने घर में अजान सुन सकेंगे और इससे उन लोगों को भी फ़ायदा होगा जो मस्जिद तक नहीं पहुंच पाते हैं. 

साथ ही लाउडस्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को भी नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. बॉम्बे ट्रस्ट की जुमा मस्जिद के ट्रस्टी और चेयरपर्सन शोएब खतीब ने बताया कि हम एक ऐसे एप पर काम कर रहे हैं जो उपयोगकर्ताओं को अपने मोबाइल फोन पर अज़ान सुनने में मदद करेगा. साथ ही, उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को सम्मान के साथ स्वीकार किया है.  

 

Read more!

RECOMMENDED