सोशल मीडिया की सपनों वाली दुनिया में 'फेमस' होने का जुनून किस कदर युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है, इसकी एक खौफनाक कहानी मुंबई की लोकल ट्रेन में देखने को मिली. डॉकयार्ड रोड स्टेशन के पास अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट करने वाले एक युवक को आखिरकार रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने दबोच लिया है. जिस वीडियो से वह 'हीरो' बनना चाहता था, वही वीडियो अब उसके गले की फांस बन गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था स्टंट वाला वीडियो
बिहार के किशनगंज का रहने वाला बाबुल मुंबई लोकल की रफ्तार के साथ स्टंट का वीडियो बना रहा था. उसने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया, जिसे कुछ ही देर में हजारों व्यूज मिल गए. लेकिन यह व्यूज उसे जेल की ओर ले जा रहे थे. 31 दिसंबर को जब यह वीडियो RPF की आईटी सेल की नजर में आया, तो तत्काल तकनीकी जांच शुरू की गई.
RPF की डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक
वडाला रोड RPF और आईटी सेल वाडी बंदर की संयुक्त टीम ने तकनीकी विश्लेषण के जरिए स्टंटबाज की लोकेशन ट्रेस की. आरपीएफ की टीम ने मस्जिद बंदर इलाके में छापेमारी कर बाबुल को धर दबोचा. आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने महज 'फेमस' होने और व्यूज बटोरने के लिए यह जानलेवा हरकत की थी.
कानून का शिकंजा, अब रेलवे एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
RPF ने आरोपी के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 154 और 145(बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि आरोपी ने अपनी गलती मानते हुए सोशल मीडिया से वीडियो हटा दिया है और माफी मांगी है, लेकिन रेलवे प्रशासन ने इसे एक उदाहरण के तौर पर पेश किया है. पुलिस का कहना है कि भविष्य में कोई और ऐसी हिमाकत न करे इसलिए ऐसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी है. हालांकि आरोपी को पुलिस ने नोटिस देकर रिहा कर दिया है.
चमक-धमक वाली मौत से बचें
आजकल के युवा मोबाइल के छोटे से पर्दे पर चंद 'लाइक्स' पाने के लिए अपनी बेशकीमती जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं. मस्जिद बंदर के बाबुल का मामला उन तमाम युवाओं के लिए एक सबक है जो रेलवे ट्रैक को सर्कस का मैदान समझते हैं. याद रखें, ट्रेन की लोहे की पटरियां आपकी भावनाओं को नहीं समझतीं. स्टंट करने से पहले एक बार अपने घर में इंतजार कर रहे मां-बाप का चेहरा जरूर याद करें.
सावधान रहें, सुरक्षित रहें.
(रिपोर्ट- एजाज)
ये भी पढ़ें
ये भी देखें