Muslim Personal Law Board की अपील, Waqf Amendment Bill के खिलाफ करे लाइट बंद... लेकिन इस Muslim युवक की हरकत सुन चौंक जाएंगे आप

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने की थी अपील लोगों से वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ 15 मिनट लाइट बंद करने की. लेकिन लाइनमैन ने 15 मिनट को काटी पूरे गांव की बिजली.

Representative Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वक्फ कानून के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर बुधवार रात को 15 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद करने की अपील की गई थी. लेकिन इस अपील को एक लाइनमैन ने ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया.

दरअसल मुंडाली के अजराड़ा गांव के बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मी लाइनमैन रियाजुद्दीन ने बुधवार रात को पूरे गांव की लाइट काट दी. जिसके बाद पूरे गांव में करीब 15 मिनट तक अंधेरा छाया रहा. जिसके बाद इसकी शिकायत की गई और लाइनमैन पर कार्रवाई की गई.

ऊर्जा मंत्री से की शिकायत
लाइनमैन रियाजुद्दीन की इस हरकत से पूरा गांव गुस्से में आ गया. जिसके बाद गांव के लोगों ने गुरुवार को ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर से मामले की शिकायत की. जब मामले में रियाजुद्दीन को आरोपी पाया गया तो उन्हें फौरन नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. यह पूरा मामला हापुड़ डिवीजन के अंडर में आता है.

क्या बोले बिजली अधिकारी
इस मामले में बिजली अधिकारियों ने बताया कि अजराड़ा विद्युत केंद्र हापुड़ पर तैनात बिजली संविदा कर्मचारी रियाजुद्दीन ने 30 तारीख को रात को 9:00 से 9:15 बजे तक बिना किसी शिकायत के लाइट को काट किया था. जबकि लाइट बंद करने का फैसला ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा लिया गया था जो कि पूरी तरह से लोगों पर निर्भर था.

यह फैसला वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ लिया गया था. इसमें 15 मिनट के लिए मुसलमानों द्वारा अपने घर और मुस्लिम दुकान की बत्ती बंद रखने की अपील की गई थी. लेकिन रियाजुद्दीन ने पूरे गांव की बत्ती को गुल कर दिया. जिसके कारण गांव में अंधेरा हो गया और अराजकता का माहौल उत्पन्न हुआ. इस विषय पर कार्रवाई करते हुए रियाजुद्दीन की सेवाएं समाप्त कर दी गई है.

 

Read more!

RECOMMENDED