मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वक्फ कानून के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर बुधवार रात को 15 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद करने की अपील की गई थी. लेकिन इस अपील को एक लाइनमैन ने ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया.
दरअसल मुंडाली के अजराड़ा गांव के बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मी लाइनमैन रियाजुद्दीन ने बुधवार रात को पूरे गांव की लाइट काट दी. जिसके बाद पूरे गांव में करीब 15 मिनट तक अंधेरा छाया रहा. जिसके बाद इसकी शिकायत की गई और लाइनमैन पर कार्रवाई की गई.
ऊर्जा मंत्री से की शिकायत
लाइनमैन रियाजुद्दीन की इस हरकत से पूरा गांव गुस्से में आ गया. जिसके बाद गांव के लोगों ने गुरुवार को ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर से मामले की शिकायत की. जब मामले में रियाजुद्दीन को आरोपी पाया गया तो उन्हें फौरन नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. यह पूरा मामला हापुड़ डिवीजन के अंडर में आता है.
क्या बोले बिजली अधिकारी
इस मामले में बिजली अधिकारियों ने बताया कि अजराड़ा विद्युत केंद्र हापुड़ पर तैनात बिजली संविदा कर्मचारी रियाजुद्दीन ने 30 तारीख को रात को 9:00 से 9:15 बजे तक बिना किसी शिकायत के लाइट को काट किया था. जबकि लाइट बंद करने का फैसला ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा लिया गया था जो कि पूरी तरह से लोगों पर निर्भर था.
यह फैसला वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ लिया गया था. इसमें 15 मिनट के लिए मुसलमानों द्वारा अपने घर और मुस्लिम दुकान की बत्ती बंद रखने की अपील की गई थी. लेकिन रियाजुद्दीन ने पूरे गांव की बत्ती को गुल कर दिया. जिसके कारण गांव में अंधेरा हो गया और अराजकता का माहौल उत्पन्न हुआ. इस विषय पर कार्रवाई करते हुए रियाजुद्दीन की सेवाएं समाप्त कर दी गई है.