Assembly Elections 2026: नया साल 2026 भी देश के लिए चुनावी साल रहने वाला है. जी हां, नववर्ष 2026 में देश के पांच बड़े राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुदुचेरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. अभी से इन राज्यों में सियासी पारा चढ़ने लगा है. राजनेता एक-दूसरी पार्टियों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. हर राज्यों में मुकाबला एक अलग ही रंग में देखने को मिल सकता है.
इस बार चुनाव कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि इन राज्यों में वोटर लिस्ट विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद वोटिंग होगी. एसआईआर के बाद बिहार में हुए चुनाव में एनडीए गठबंधन को बंपर जीत मिली है जबकि इंडिया गठबंधन को हार मिली थी. अब इन पांच राज्यों में चुनाव की बारी है. अभी से सभी दल अपनी-अपनी जीत को लेकर ताल ठोक रहे हैं. केरल को छोड़कर चार राज्यों में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से अभी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं हुई है.
1. पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 8 मई 2021 से 7 मई 2026 तक है. यहां पर अप्रैल-मई 2026 में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में कुल 294 सीटों पर हुए चुनाव में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने प्रचंड जीत दर्ज की थी. टीएमसी को 213 सीटों पर जीत मिली थी जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 77 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. राष्ट्रीय सेक्युलर मजलिस पार्टी को एक सीट और एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी.
कांग्रेस पार्टी का खाता तक नहीं खुला था, वहीं लेफ्ट का भी पत्ता साफ हो गया था. इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस हैट्रिक लगाने में कामयाब हुई थी. अब यह पार्टी चौथी बार सत्ता पर काबिज होना चाह रही है, तो वहीं बीजेपी भी हर हाल में इस बार बहुमत पाना चाह रही है. इस बार चुनाव में बीजेपी और टीएमसी में सीधी लड़ाई है. उधर, कांग्रेस और लेफ्ट खुद के आधार को मजबूत करने की कोशिशों में लगे हैं. ISF‑AIMIM और हुमायूं कबीर की नई पार्टी की अल्पसंख्यक मतदाताओं पर नजर है.
2. तमिलनाडु
तमिलनाडु विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 11 मई 2021 से 10 मई 2026 तक है. यहां पर अप्रैल-मई 2026 में विधानसभा चुनाव कुल 234 सीटों के लिए होने की संभावना है. यहां की राजनीति में काफी गहमागहमी होती है. इस राज्य के चुनाव में स्टार पावर, क्षेत्रीय दलों की ताकत और गठबंधन सभी बड़ा रोल निभाते हैं. साल 2021 में 6 अप्रैल 2021 को विधानसभा चुनाव हुआ था. इस चुनाव में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने जीत दर्ज की थी. डीएमके ने अपने अकेले दम पर 133 सीटें हासिल की थी.
डीएमके के साथ गठबंधन में रही कांग्रेस ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी.अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) को करारी हार मिली थी. 10 सालों से तमिलनाडु की सत्ता पर काबिज एआईडीएमके ने भाजपा के साथ गठजोड़ किया था लेकिन इस चुनाव में जहां भाजपा को सिर्फ 4 सीटों पर जीत मिली वहीं, एआईडीएमके को 66 सीटों पर ही विजय मिल सकी थी. एमके स्टालिन ने 7 मई 2021 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. हमेशा तमिलनाडु की राजनीति गठबंधनों के समीकरणों पर टिकी रही है. विधानसभा चुनाव 2026 में डीएमके, एआईएडीएमके, कांग्रेस और बीजेपी चारों ही पार्टियां नए सिरे से रणनीति बना रही हैं.
3. केरल
केरल विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 24 मई 2021 से 23 मई 2026 तक है. 140 सदस्यीय केरल विधानसभा के लिए चुनाव अप्रैल-मई 2026 में होने की संभावना है. साल 2021 में केरल विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल 2021 को आयोजित किया गया था. चुनाव परिणाम 2 मई 2021 को घोषित किए गए थे. इस विधानसभा चुनाव में मौजूदा वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) ने 99 सीटों के साथ सत्ता बरकरार रखी थी.
केरल विधानसभा चुनाव 2021 में सीपीआई (एम) को सबसे अधिक 62 सीटों पर जीत मिली थी. सीपीआई को 17 सीटों पर, आईयूएमएल को 15, कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली थी. अन्य को 25 सीटें मिली थीं. भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान पूरा जोर लगाया था लेकिन पिछले चुनाव में जीती एक सीट भी वह गंवा बैठी थी. वर्तमान में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन हैं.
4. असम
असम विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 21 मई 2021 से 20 मई 2026 तक है. यहां पर अप्रैल-मई 2026 में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. इस राज्य के हर चुनाव में जाति, क्षेत्र और समुदाय का अहम रोल होता है. साल 2021 में असम विधानसभा चुनाव 126 सीटों पर तीन चरण में संपन्न हुए थे. वोटिंग 27 मार्च से 6 अप्रैल 2021 के बीच हुई थी जबकि वोटों की गिनती 2 मई को हुई थी.
इस चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 75 सीटों पर जीत दर्ज कर सत्ता बरकरार रखी है. इंसी के नेतृत्व वाले महाजोत ने 50 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अभी असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा हैं, उन्होंने 10 मई 2021 को असम के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
5. पुदुचेरी
पुदुचेरी में विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 16 जून 2021 से 15 जून 2026 तक है. यहां पर मई-जून 2026 में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. पुदुचेरी में साल 2021 में विधानसभा की कुल 30 सीटों के लिए चुनाव 6 अप्रैल को एक ही चरण में हुए थे.
इस चुनाव में ऑल-इंडिया एनआर कांग्रेस (एएनआरसी) और बीजेपी ने मिलकर कुल 16 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसमें एएनआरसी ने 10 सीटें और बीजेपी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी. एएनआरसी संस्थापक एन रंगासामी ने 7 मई 2021 को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस बार यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.