हिजाब विवाद में हुई अल कायदा की एंट्री, अल-जवाहिरी ने मुस्कान की तारीफ में पढ़ी कविता

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अल कायदा ने "भारत की महान महिला" नाम के टाइटल से वीडियो शेयर किया. वीडियो में जवाहिरी उस कविता को पढ़ते दिख रहा है जो उसने मुस्कान खान की प्रशंसा में लिखी है.

Al-Qaeda's chief Ayman al-Zawahiri
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST
  • अल कायदा ने "भारत की महान महिला" नाम के टाइटल से वीडियो शेयर किया
  • SITE इंटेलिजेंस ग्रुप ने इस वीडियो की पुष्टि की है.

कर्नाटक हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Controversy) में अब अल कायदा (Al Qaida) की एंट्री हो गई है.  अल कायदा के नेता अयमान अल-जवाहिरी ने  हिजाब बैन को  भारतीय मुसलमानों  पर उत्पीड़न करार दिया है. अयमान अल-जवाहिरी ने मुस्लमानों को इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए  भी उकसाया है.  जवाहिरी ने 9 मिनट का वीडियो जारी कर कर्नाटक की छात्रा मुस्कान खान की तारीफ की है जिसने 'जय श्री राम' का नारा लगाने वाली भीड़ के आगे 'अल्लाहू अकबर' चिल्लाया था. 

अलकायदा  ने मुस्कान की तारीफ में पढ़ी कविता 

अल कायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी (Ayman Al Zawahiri) ने आधिकारिक शबाब मीडिया वीडियो जारी किया है .इस वीडियो में  जवाहिरी ने मुस्कान की तारीफ में कविता भी पढ़ी है. SITE इंटेलिजेंस ग्रुप ने इस वीडियो की पुष्टि की है.  वीडियो के टाइटल और पोस्टर में लिखा हुआ है- नोबल वुमन ऑफ इंडिया. 


हिजाब बैन करने वाले देशों पर निशाना

वीडियो में जवाहिरी को कहते सुना जा सकता है कि उसे सोशल मीडिया के जरिए मुस्कान के बारे में पता चला. उसने आगे कहा, ‘इस बहन ने तकबीर की आवाज उठाकर मेरा दिल जीत लिया. इसलिए मैं उसकी तारीफ में कविता पढ़ रहा हूं’. कविता पढ़ने के बाद जवाहिरी ने पाकिस्तान और बांग्लादेश और तमाम देशों पर हमला बोला जहां पर हिजाब बैन है. 

2020 में, जवाहिरी की मौत  की खबर मिली थी, लेकिन साल के नवंबर महीने में उसका एक वीडियो सामने आया था जिसके बाद मौत की खबर को झूटा करार दे दिया गया था. 


 

Read more!

RECOMMENDED