scorecardresearch

पेड़ की टहनी काटने पर दिखी हिजाब वाली लड़की की तस्वीर, गांववालों ने कहा अल्लाह का कर्म

बताया जा रहा है कि शाहपुर गांव के रहने वाले अब्दुल मन्नान ने अपने बगीचे के पास स्थित कब्रिस्तान में के शहतूत के पेड़ से टहनी काटी. पेड़ सूख चुका था इसलिए उन्होंने उसकी टहनी को काट दिया. टहनी काटने के बाद उसे घर लेकर आए. उसके बाद उसमें मन्नान को एक लड़की की तस्वीर दिखी. मन्नान ने उसकी तस्वीर उतारी. देखते ही देखते पूरे गांव में इस बात का हल्ला हो गया.

Hijab Girl image on wood Hijab Girl image on wood
हाइलाइट्स
  • कुदरत का करिश्मा बता रहे लोग

  • गांव में हो गया हल्ला

बिहार के छपरा में एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है. यहां एक पेड़ की टहनी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. जी हां, मामला छपरा जिले के जनता बाजार के साधपुर गांव का है. जहां पेड़ की टहनी में लड़की की तस्वीर आने के बाद उसे चमत्कार मानकर उसको नमस्कार किया जा रहा है. टहनी की पूरी तस्वीर देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ रहे हैं.

गांव में हो गया हल्ला
बताया जा रहा है कि शाहपुर गांव के रहने वाले अब्दुल मन्नान ने अपने बगीचे के पास स्थित कब्रिस्तान में के शहतूत के पेड़ से टहनी काटी. पेड़ सूख चुका था इसलिए उन्होंने उसकी टहनी को काट दिया. टहनी काटने के बाद उसे घर लेकर आए. उसके बाद उसमें मन्नान को एक लड़की की तस्वीर दिखी. मन्नान ने उसकी तस्वीर उतारी. देखते ही देखते पूरे गांव में इस बात का हल्ला हो गया. उसके बाद भारी संख्या में लोग टहनी वाली लड़की को देखने के लिए आने लगे. टहनी में लड़की की तस्वीर ऐसी दिख रही है, जैसे उसने माथे पर कपड़ा ओढ़ रखा हो और हिजाब लगाया हो.

कुदरत का करिश्मा बता रहे लोग
स्थानीय निवासी मोहम्मद इलियास ने बताया कि लोग इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं. वहीं गांव में टहनी को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही हैं. लोग अंधविश्वास भी बता रहे हैं. कई लोग इसे अल्लाह का चमत्कार मानकर उसकी इबादत कर रहे हैं. पूरी टहनी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. आपको बता दें कि इलाके में नंदी के दूध पीने का मामला अभी चल रहा था कि टहनी से लड़की की आकृति निकलने के बाद लोगों का उसे देखने के लिए भीड़ जमा होने लगी है. टहनी को देखने के लिए अभी तक हजारों लोग आ चुके हैं.

स्थानीय लोगों ने अब्दुल मन्नान को उस लकड़ी की टहनी को प्रयोग करने से मना कर दिया है. लोगों का कहना है कि ये अल्लाह ताला का कर्म है. इस लकड़ी को पवित्र मानकर उसकी इबादत करनी चाहिए. वहीं कुछ लोगों ने इसे टहनी के अंदर का काला भाग बता रहे हैं, जो अक्सर लकड़ी में देखा जाता है. फिलहाल लोग लकड़ी को लेकर तरह तरह की बातें कर रहे हैं.