अगर आप अक्सर हाईवे और एक्सप्रेसवे से सफर करते हैं और हर बार टोल पर रुकने से परेशान हो जाते हैं, तो यह खबर आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. 15 अगस्त को लॉन्च हुए FASTag Annual Pass ने सिर्फ 4 दिनों में 5 लाख से ज्यादा यूज़र्स को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है.
सोचिए, अब आपको बार-बार FASTag रिचार्ज करने की झंझट नहीं झेलनी पड़ेगी. सिर्फ ₹3000 के एकमुश्त भुगतान पर आप सालभर में 200 टोल पार कर सकते हैं. यही वजह है कि इस सुविधा ने यात्रियों को राहत की सांस दी है.
क्या है FASTag Annual Pass?
NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने यह सुविधा खासकर गैर-व्यावसायिक (Non-commercial) वाहनों के लिए शुरू की है.
किन राज्यों में सबसे ज्यादा धूम?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सुविधा का सबसे ज्यादा लाभ उठाने वालों में तमिलनाडु, कर्नाटक और हरियाणा सबसे आगे हैं. इन राज्यों में रोज़ाना लाखों वाहन हाईवे से गुजरते हैं और टोल पर भारी भीड़ लगती है. अब लोग इस पास से आराम से समय और पैसा दोनों बचा पा रहे हैं.
कैसे खरीदें FASTag Annual Pass?
क्यों है यह गेम-चेंजर?
किन्हें होगा सबसे ज्यादा फायदा?
FASTag Annual Pass सिर्फ एक स्कीम नहीं, बल्कि भारत के हाईवे यात्रियों के लिए एक अच्छा कदम है. ₹3000 में सालभर की 200 टोल-फ्री एंट्री- इसे सही मायनों में “टेंशन-फ्री ट्रैवल पास” कहा जा सकता है.