ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आपको RTO के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अब ड्राइविंग स्कूल से भी DL बनवाया जा सकता है. बीते साल परिवहन विभाग ने योजना की शुरुआत की थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते प्रभावी रूप से लागू नहीं किया गया था. अब इसे सभी ड्राइविंग स्कूलों में लागू करने की तैयारी की जा रही है. इन ड्राइविंग स्कूलों में ड्राइविंग से संबंधी प्रशिक्षण की तमाम सुविधाएं होगी, जिससे अभ्यर्थियों को उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा सकेगा.
क्या हुए बदलाव
अब आप किसी भी ड्राइविंग स्कूल (Driving Training School) में ड्राइविंग सीखने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाकर वहां से ट्रेनिंग का एक ड्राइविंग सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं. इसके बाद उस सर्टिफिकेट के आधार पर आपको जल्द से जल्द ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा.
1 जुलाई से लागू होंगे नए नियम
ये नियम 1 जुलाई से लागू होंगे. पहले के नियम के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए RTO में जाकर टेस्ट देना होता था लेकिन अब आपको बार-बार RTOके चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए एक कोर्स भी तैयार किया गया है जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों को शामिल किया गया है.
ये भी जानें
पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट की टाइमिंग 2 घंटे और बढ़ा दिया है. मतलब ये कि अब आप शाम में फ्री होकर आराम से ड्राइविंग टेस्ट देने जा सकते हैं. आवेदक शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक ड्राइविंग टेस्ट के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. ये ड्राइविंग टेस्ट विश्वास नगर, मयूर विहार और शकुरपुर के ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर होंगे.