Guinness World Records: ओडिशा के शख्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1-2 नहीं पूरे 48 घंटे तक ट्रैडमिल पर दौड़ा

सुमित कुमार सिंह ने मैन्युअल ट्रेडमिल पर लगातार 48 घंटे दौड़ लगाकर करीब 201.5 किलोमीटर की दूरी तय की और दुनिया भर में भारत का परचम लहराया. यह उपलब्धि न केवल खेल की दुनिया के लिए बल्कि युवाओं और फिटनेस लवर्स के लिए भी एक बड़ी प्रेरणा बनकर सामने आई है.

सुमित कुमार सिंह
gnttv.com
  • सुंदरगढ़,
  • 13 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

ओडिशा के होनहार सुमित कुमार सिंह ने एक बार फिर राज्य और देश का नाम रोशन किया है. अपनी अद्भुत सहनशक्ति और मजबूत इच्छाशक्ति के दम पर सुमित ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नया कीर्तिमान दर्ज कराया है. उन्होंने मैन्युअल ट्रेडमिल पर लगातार 48 घंटे दौड़ लगाकर करीब 201.5 किलोमीटर की दूरी तय की और दुनिया भर में भारत का परचम लहराया. यह उपलब्धि न केवल खेल की दुनिया के लिए बल्कि युवाओं और फिटनेस लवर्स के लिए भी एक बड़ी प्रेरणा बनकर सामने आई है.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के नियमों के अनुसार, इस चुनौती के दौरान सुमित को हर घंटे अधिकतम पांच मिनट का विश्राम लेने की अनुमति थी. इस बेहद कठिन और थकाऊ रन की शुरुआत उन्होंने 13 दिसंबर को शाम 6 बजे राउरकेला स्थित सिविल सेंटर में की, जहां इस ऐतिहासिक आयोजन का आयोजन किया गया था. 48 घंटे तक लगातार दौड़ते रहना वह भी मैन्युअल ट्रेडमिल पर अपने आप में एक असाधारण उपलब्धि है. जो सुमित की शारीरिक क्षमता के साथ-साथ मानसिक मजबूती को भी दर्शाती है.

परिवार और दोस्तों को किया धन्यवाद
अब सुमित कुमार सिंह को उनके इस रिकॉर्ड की गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की सैंपल सर्टिफिकेट कॉपी और आधिकारिक कन्फर्मेशन ईमेल भी मिल चुका है. इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए सुमित ने कहा, 'मैं सुमित कुमार सिंह हूं. हाल ही में मैंने मैन्युअल ट्रेडमिल पर 48 घंटे दौड़कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले भी मैं 12 घंटे की दौड़ में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुका हूं. पिछले दो सालों में भारत के लिए दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना मेरे लिए गर्व का विषय है. मैं अपने परिवार और दोस्तों का दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इस पूरे सफर में मेरा पूरा साथ दिया.'

सुमित ने आगे बताया कि इस उपलब्धि के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य लोगों में मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाना था. उनके अनुसार, आज के समय में फिट रहना और मानसिक रूप से मजबूत होना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति और दृढ़ निश्चय के साथ कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

पहले भी बना चुके हैं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
गौरतलब है कि यह सुमित का पहला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं है. इससे पहले 12 मार्च 2024 को उन्होंने मैन्युअल ट्रेडमिल पर 12 घंटे में 68.04 किलोमीटर दौड़ पूरी कर गिनीज रिकॉर्ड बनाया था. उस उपलब्धि ने उन्हें दुनिया के चुनिंदा शीर्ष सहनशक्ति एथलीटों की सूची में शामिल कर दिया था.

(रिपोर्टर: अजय कुमार नाथ)

ये भी पढ़ें: 

Read more!

RECOMMENDED