प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 मई 2025 रविवार को रेडियो शो मन की बात से देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने मन की बात में ऑपरेशन सिंदूर से लेकर कई प्रेरणादायक किस्से सुनाए. इस दौरान पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के एक गांव का जिक्र किया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात के 122वें एपिसोड में महाराष्ट्र के काटेझरी गांव का जिक्र किया. ये गांव महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में आता है. इस गांव में आजादी के 77 सालों बाद पहली बार बस पहुंची है. गांव वालों ढोल-नगाड़े बजाकर बस का स्वागत किया.
मन की बात में इस गांव के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, इस दिन का लोग सालों से इंतजार कर रहे थे. जब गांव में पहली बार बस पहुंची तो लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाकर उसका स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये जगह महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में है और इस गांव का नाम काटेझरी है.
पहली बार बस
आज के आधुनिक युग में एक गांव ऐसा है जहां आजादी के 77 साल बाद भी बस नहीं पहुंची थी. पीएम नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में इस गांव का जिक्र किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, मैं आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताना चाहता हूं जहां पहली बार एक बस पहुंची. पहली बार बस पहुंची तो लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाकर उसका स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में कहा कि यह जगह महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में है और इस गांव का नाम काटेझरी है. काटेझरी में आए इस बदलााव को आसपास के पूरे क्षेत्र में महसूस किया जा रहा है. अब यहां हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. गांव को लोगों का कहना है कि बस के आने से उन लोगों का जीवन बहुत आसान हो जाएगा.
अब तक क्यों नहीं चल पाई बस?
महाराष्ट्र के इस गांव में पहली बार बस पहुंची है. इस गांव में पक्की सड़क बनी हुई है. इसके बावजूद काटेझरी में बस नहीं चल रही थी. पीएम मोदी ने मन की बात में इसकी वजह बताई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, गांव में पक्की सड़क थी. लोगों की जरुरत थी. पहले कभी यहां बस नहीं चल पाई क्योंकि ये गांव माओवादी हिंसा से प्रभावित था.
पीएम मोदी ने कहा, माओवाद के खिलाफ सामूहिक लड़ाई से अब ऐसे क्षेत्रों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचने लगी हैं. आपको बता दें कि महराष्ट्र के काटेझरी गांव में 20 मई को बस सेवा शुरू हुई है. इसे गांव में लोग काफी खुश हैं.
ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी
मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर भी बात की. पीएम मोदी ने कहा, आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है. आकोश से भरा हुआ है. आज भारतीय का यही संकल्प है कि हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है. पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिन्दुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है.
ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर ने देश के लोगों को इतना प्रभावित किया है कि कई परिवारों ने इसे अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है. बिहार के कटिहार, यूपी के कुशीनगर और कई शहरों में इस दौरान पैदा हुए बच्चों का नाम सिंदूर रखा गया है. आपको बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने आतंकवाद के ठिकानों को तबाह किया था.