प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2 अगस्त को 51वें दौरे पर आ रहे हैं. अपने एक दिवसीय दौरे में पीएम मोदी वाराणसी में महज लगभग 2 घंटे ही बिताएंगे और जनसभा को संबोधित करके वापस लौट जाएंगे. लेकिन पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद का यह पहला दौरा है. इसलिए इसे खास माना जा रहा है. जब कभी पीएम मोदी वाराणसी अपने संसदीय क्षेत्र में आते है तो कुछ बड़ा ऐलान करते है. साथ ही परियोजनाओं की बड़ी सौगात भी देते हैं. इस बार पीएम मोदी जनसभा वाराणसी के सेवापुरी ब्लाक के कालिकाधाम (बलौनी) में हो रही है. मंच से पीएम मोदी 2183.45 करोड़ रुपयों की लागत वाली कुल 52 परियोजनाओं की सौगात देंगे. जिसका लाभ न केवल वाराणसी, बल्कि पूर्वांचल की जनता को मिलेगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 किस्त के रूप में 9.7 करोड़ किसानों के लिए 20 हजार 500 करोड़ रुपयों की किस्त भी जारी करेंगे.
पीएम मोदी का 2 घंटे का होगा दौरा-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी अपने संसदीय क्षेत्र में 51वें दौरे पर 2 अगस्त को मानसून के सीजन में आ रहें हैं. पीएम का यह दौरा काफी छोटा महज 2 घंटों का ही है. पीएम मोदी 2 अगस्त को सुबह लगभग 10 बजकर 25 मिनट पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे वायुसेना के विशेष विमान से पर पहुंचेंगे. जहां से वे सीधे जनसभा स्थल सेवापुरी ब्लाक के कालिकाधाम (बलौनी) हेलिकॉप्टर से पहुंच जाएंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पीएम का पहला दौरा उनके अपने संसदीय क्षेत्र काशी का है तो इसे बेहद खास माना जा रहा है. क्योंकि जब कभी वे काशी पर मंच से संबोधन करते है तो कुछ बड़ा ही एलान करते है. इसके अलावा पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 किस्त के रूप में 9.7 करोड़ किसानों के लिए 20 हजार 500 करोड़ रुपयों की किस्त भी जारी करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी भारत सरकार के सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अंतर्गत काम करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एलिम्को की ओर से चुनिंदा कुछ दिव्यांगजनों और वयोश्री योजना के तहत अपने हाथों से उपकरण बाटेंगे. इसके बाद 2025 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी बांटा जाएगा. इसमें वाराणसी के सेवापुरी, आराजीलाइन और बड़ागांव के लाभार्थियों को शामिल किया गया है.
जनसभा की तैयारी पूरी-
वहीं तैयारियों और जनसभा स्थल की बात करें तो प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. मानसून के मौसम में खासकर बारिश के मद्देनजर सभी तैयारी है. जनसभा स्थल पर 50 हजार लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. लिहाजा जर्मन हैंगर के अलावा पूरे पंडाल को वॉटरप्रूफ रखने के निर्देश दिए गए है. वहीं पीएम के दौरे के मद्देनजर SPG भी पुहंचकर सुरक्षा जांच में जुट गई है. तो वहीं प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर न केवल प्रशासनिक लेवल पर बल्कि भारतीय जनता पार्टी पूरे जोरशोर से लग गई है. जिसके तहत पूरे वाराणसी में स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन के पूर्व वाराणसी जिला और महानगर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. शहर के प्रमुख चौराहों, पार्कों, महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं मठ-मंदिरों के आसपास स्वच्छता की जा रही है. जिसमें मंत्री, जनप्रतिनीधि, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बढ चढकर भाग ले रहें है. तो वहीं 2 अगस्त को पीएम मोदी की जनसभा की व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं की बैठक भी संपन्न हुई है. जिसमें जनसभा स्थल को 20 ब्लॉकों में बांटा गया है और चाक चौबंद व्यवस्था के लिए बनाए गए प्रत्येक ब्लॉक के इंचार्ज भी बनाये गए है.
इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. चलिए उनके बारे में बताते हैं.
ये भी पढ़ें: