Passport Police Verification: पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन में क्या अधिकारी मांग सकते हैं पैसे? कहीं प्रकिया का हिस्सा तो नहीं ये.. जाने पूरी जानकारी

पासपोर्ट की पूरी फीस पहले ही ऑनलाइन जमा हो जाती है. नॉर्मल पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय आमतौर पर 1500 रुपये ऑनलाइन फीस देनी होती है.

Passport Police Verification
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

अब पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया काफी आसान हो चुकी है. इसके लिए जहां पहले दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे. अब वहीं फॉर्म भरना, अपॉइंटमेंट लेना और फीस जमा करना सब कुछ ऑनलाइन हो गया है. लेकिन इसके बाद भी एक चीज है जो कई लोगों को परेशान करती है और वो है पुलिस वेरिफिकेशन. कई लोगों का अनुभव रहा है कि वेरिफिकेशन के दौरान घर आए पुलिसकर्मी उनसे पैसे मांगते हैं. 

कहीं 500 रुपए, कहीं 1000 रुपए और कई बार 2000 रुपए तक की मांग हो जाती है. ये वेरिफिकेशन पासपोर्ट बनवाने का एक अहम हिस्सा है. कुछ मामलों में यह भी कहा जाता है कि पैसे नहीं दिए तो रिपोर्ट खराब लगा देंगे या प्रक्रिया लटका देंगे. डर के कारण लोग बिना सवाल किए पैसे दे देते हैं. लेकिन जरूरी सवाल है कि क्या पुलिस को वेरिफिकेशन के नाम पर पैसे मांगने का अधिकार है?

पुलिस वेरिफिकेशन के लिए पैसे है जरूरी?
पासपोर्ट की पूरी फीस पहले ही ऑनलाइन जमा हो जाती है. नॉर्मल पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय आमतौर पर 1500 रुपये ऑनलाइन फीस देनी होती है. उसी के बाद अपॉइंटमेंट डेट मिलती है. इसके बाद पासपोर्ट ऑफिस में कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना होता और पुलिस को भी कोई पैसा नहीं देना होता. पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया का हिस्सा जरूर है, लेकिन इसके लिए अलग से कोई चार्ज देना जरूरी नहीं है.

पुलिसकर्मी को पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर आपसे एक रुपया भी मांगने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है. अगर कोई पुलिसकर्मी पैसा मांगता है, तो यह फीस नहीं बल्कि रिश्वत मानी जाएगी.

पैसे मांगना नियमों का उल्लंघन
अगर पुलिसकर्मी वेरिफिकेशन के दौरान पैसे मांगता है, तो वह सरकारी नियमों का उल्लंघन कर रहा है. ऐसी स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है. कई लोग सोचते हैं कि पैसे देना प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन सच्चाई यह है कि यह पूरी तरह गलत और गैरकानूनी है.

अगर पुलिस पैसे मांगे तो क्या करें?
अगर कोई पुलिसकर्मी आपसे पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर पैसे मांगता है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. आप जिले के एसपी, डीएसपी, एसएसपी से संपर्क कर सकते हैं. कई राज्यों में पुलिस की वेबसाइट पर हेल्पलाइन नंबर भी दिए होते हैं, जहां शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

 

Read more!

RECOMMENDED