Baghpat Police Exam: किस जिम्मेदारी के लिए कौन सही, फैसला करने के लिए एग्जाम में बैठे बागपत के पुलिसवाले... जानिए इस परीक्षा के बारे में

पिछले सवा साल में लागू हुए नए कानूनों की जानकारी पुलिसकर्मियों के लिए बेहद जरूरी है. इस परीक्षा के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि पुलिसकर्मी हर बदलाव से वाकिफ हों.

बागपत की यह परीक्षा पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारियां तय करेंगी.
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 08 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

बागपत पुलिस ने एक अनोखी पहल करते हुए कानून की परीक्षा आयोजित की, जिसमें पुलिसकर्मियों की क्षमता और ज्ञान का आकलन किया गया. इस परीक्षा का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को नए कानूनों और अपराध नियंत्रण की तकनीकों की बेहतर समझ प्रदान करना था. 

पुलिसकर्मियों की परीक्षा का आयोजन
बागपत पुलिस लाइन में एक विशेष परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर ने भाग लिया. इस परीक्षा में क्रिमिनल लॉ, साइबर क्राइम और फॉरेंसिक साइंस जैसे विषयों से जुड़े सवाल पूछे गए. एसपी सूरज कुमार राय ने इस पहल की शुरुआत की, ताकि यह समझा जा सके कि पुलिसकर्मियों को नए कानूनों की कितनी जानकारी है.

एसपी सूरज राय ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य पुलिसकर्मियों की बौद्धिक क्षमता का आकलन करना और उनकी विशेषज्ञता को पहचानना था. उन्होंने कहा, "हमारी पूरी फोर्स में अलग-अलग लोग अलग-अलग विधाओं के एक्सपर्ट होते हैं. इस परीक्षा से यह पता लगाया जाएगा कि कौन किस डोमेन में बेहतर है."

थानों की जिम्मेदारी ज्ञान के आधार पर
इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर पुलिसकर्मियों को थानों और चौकियों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. एसपी सूरज राय ने कहा, "जिसके जवाब और परफॉरमेंस अच्छे होंगे, उसी को थाने और चौकी की जिम्मेदारी दी जाएगी." इससे न केवल पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली में सुधार होगा, बल्कि मामलों की जांच के दौरान आने वाली कमियों को भी दूर किया जा सकेगा. 

इस परीक्षा से यह भी पता लगाया जाएगा कि किस पुलिसकर्मी को और ट्रेनिंग की जरूरत है. एसपी सूरज राय ने कहा, "इससे यह समझा जा सकेगा कि कौन फॉरेंसिक, साइबर क्राइम या अन्य कानूनों में बेहतर जानकारी रखता है." यह पहल पुलिसकर्मियों को उनके डोमेन में विशेषज्ञता हासिल करने में मदद करेगी और अपराध नियंत्रण में सुधार लाएगी. 

नए कानूनों की समझ अहम
पिछले सवा साल में लागू हुए नए कानूनों की जानकारी पुलिसकर्मियों के लिए बेहद जरूरी है. इस परीक्षा के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि पुलिसकर्मी हर बदलाव से वाकिफ हों. एसपी सूरज राय ने कहा, "इस ज्ञान के आधार पर विवेचनाओं का आवंटन किया जाएगा." यह पहल पुलिसकर्मियों को अपराध नियंत्रण की नई तकनीकों की समझ प्रदान करने में सहायक होगी. 

Read more!

RECOMMENDED