scorecardresearch

CM Rekha Gupta की मीटिंग में दिखे पति मनीष, AAP ने कहा, फुलेरा वाली सरकार... जानिए बीजेपी का जवाब

ये तस्वीरें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर साझा की थीं. उन्होंने लिखा था, "आज मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में शालीमार बाग विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से क्षेत्र में जारी कार्यों की प्रगति का आकलन करें."

अपनी विधानसभा शालिमार बाग़ में चल रहे विकास कार्य से जुड़ी समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपनी विधानसभा शालिमार बाग़ में चल रहे विकास कार्य से जुड़ी समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की बैठक में उनके पति मनीष गुप्ता की तस्वीर वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. आम आदमी पार्टी ने भी इसे मुद्दा बना लिया है और मुख्यमंत्री गुप्ता की ओर तीखे सवाल दागे हैं. 'आप' ने दिल्ली सरकार की तुलना वेब सीरीज़ पंचायत से करते हुए कहा है कि यहां 'ग्राम फुलेरा' वाली सरकार चल रही है. दरअसल इस वेब सीरीज़ में सरपंच तो कोई महिला ही होती है, लेकिन गांव का कामकाज उनके पति संभालते हैं. 
 

आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि देश की राजधानी में प्रजातंत्र और संवैधानिक व्यवस्था का मजाक बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि परिवारवाद पर पानी पी-पी कर कांग्रेस को गालियों देने वाली भाजपा बताए कि यह परिवारवाद नहीं है तो क्या है?

उन्होंने कहा, "क्या दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी की मुख्यमंत्री के पास कोई ऐसा कार्यकर्ता नहीं बचा है जिसपर वह भरोसा कर सकें? ऐसा क्या काम है जो सिर्फ परिवार वाला ही कर सकता है? ऐसे क्या कारण हैं कि सीएम अपने पति की अथॉरिटी स्थापित करना चाहती हैं? क्यों इस तरह से अपने पति को सरकारी प्रशासनिक सिस्टम का हिस्सा बनाया जा रहा है? ये फोटो सीएम रेखा गुप्ता के इंस्टाग्राम से ली गई है." 

आप सांसद संजय सिंह ने भी इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया दी है. सिंह ने एक्स पर लिखा, "फुलेरा पंचायत में आपका स्वागत है. मोदी जी ने दिल्ली में दो सीएम बना दिए हैं. रेखा गुप्ता सीएम उनका पति सुपर सीएम. मोदी जी की बीजेपी ने छह महीने में दिल्ली का कबाड़ा कर  दिया."

दरअसल ये तस्वीरें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर साझा की थीं. उन्होंने लिखा था, "आज मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में शालीमार बाग विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से क्षेत्र में जारी कार्यों की प्रगति का आकलन करें और तय समयसीमा पर विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट दें. साथ ही पूर्ण एवं लंबित परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा भूमि उपयोग से जुड़े विभागीय मुद्दों के समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए गए."

बीजेपी ने क्या जवाब दिया?
विपक्ष के हमले पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सौरभ भारद्वाज को जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि 'आप' को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर निशाना साधने के लिए कुछ और ठोस तरीका ढूंढ़ना चाहिए. 

मालवीय ने एक्स पर लिखा, " रेखा गुप्ता अपने निर्वाचन क्षेत्र की समीक्षा बैठक कर रही थीं, जिसका प्रबंधन उनके पति करते हैं. ठीक वैसे ही जैसे शीला दीक्षित के निर्वाचन क्षेत्र का प्रबंधन उनकी बहन रमा धवन करती थीं और सुनीता केजरीवाल अरविंद केजरीवाल के निर्वाचन क्षेत्र की देखभाल करती थीं. हालांकि सुनीता केजरीवाल के विपरीत मुख्यमंत्री के पति उनकी कुर्सी पर नहीं बैठे थे या ऐसे गैरकानूनी आदेश जारी नहीं कर रहे थे जिन्हें वरिष्ठ अधिकारियों को "मुख्यमंत्री महोदया के निर्देश" के रूप में फ़ाइल में दर्ज करने के लिए मजबूर किया गया हो."

उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता को सिर्फ इसलिए निशाना नहीं बनाना चाहिए क्योंकि वह एक महिला हैं जो अच्छा काम कर रही हैं और हर गुजरते दिन के साथ अरविंद केजरीवाल को और भी साधारण बना रही हैं.