प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)19 जून को सुबह 10:30 बजे प्रगति मैदान ट्रांजिट कॉरिडोर प्रोजेक्ट (Transit Corridor Project)की मुख्य टनल और पांच अंडरपास राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस मौके पर वह सभा को भी संबोधित करेंगे. इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर प्रोजेक्ट प्रगति मैदान पुनर्विकास परियोजना का एक अभिन्न अंग है.
प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर प्रोजेक्ट को 920 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है. यह प्रोजेक्ट पूरी तरह केंद्र सरकार द्वारा फंडेड है. इसका उद्देश्य है कि लोग प्रगति मैदान में विकसित किए जा रहे नए वर्ल्ड क्लास एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर तक आसानी से पहुंच सकें, जिससे प्रगति मैदान में होने वाले कार्यक्रमों में प्रदर्शकों और विजिटर्स की आसानी से भागीदारी हो सके.
यात्रियों के समय और लागत को बचाने में मददगार
हालांकि, प्रोजेक्ट का प्रभाव प्रगति मैदान से बहुत आगे होगा क्योंकि यह वाहनों की सरल आवाजाही सुनिश्चित करेगा, जिससे यात्रियों के समय और लागत को काफी हद तक बचाने में मदद मिलेगी. यह शहरी बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को बदलने और लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए सरकार की व्यापक दृष्टि का हिस्सा है.
यह टनल प्रगति मैदान से गुजरने वाले पुराना किला रोड के माध्यम से रिंग रोड को इंडिया गेट से जोड़ती है. छह लेन विभाजित टनल के कई उद्देश्य हैं.
1- इससे आप आसानी से प्रगति मैदान की बेसमेंट तक पहुंच सकेंगे.
2- पार्किंग के दोनों ओर से यातायात की आवाजाही को सुविधाजनक बनाएगी.
3- टनल के अंदर स्मार्ट फायर मैनेजमेंट, मोर्डन वेंटिलेशन और ऑटोमेटिक ड्रेनेज की सुविधा दी जाएगी.
4- सुरंग के साथ-साथ छह अंडरपास होंगे- चार मथुरा रोड पर, एक भैरों मार्ग पर और एक रिंग रोड और भैरों मार्ग के चौराहे पर.
5- इसकी मदद से आसानी से ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा.
ये भी पढ़ें :