Bihar Election 2025: चुनाव से पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार वासियों को दी करोड़ों की सौगात, कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का बिहार दौरा तेज हो गया है. इसी कड़ी में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंचे और यहां 17 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया.

Ashwini Vaishnaw Bihar Visit
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST
  • 3.30 करोड़ की लागत से कर्पूरी ग्राम स्टेशन का होगा सौंदर्यीकरण
  • 14 करोड़ की लागत से गुमती पर बनेगा अंडर पास  

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का बिहार दौरा तेज हो गया है. इसी कड़ी में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंचे और यहां 17 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया.

रेलमंत्री ने हवाई मार्ग से पटना पहुंचकर पटना स्टेशन से विशेष निरीक्षण वैन के जरिए कर्पूरी ग्राम स्टेशन का दौरा किया. सबसे पहले उन्होंने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद 14 करोड़ की लागत से 59C गुमती पर बने अंडरपास का शिलान्यास किया, जिसमें खुद जेसीबी चलाकर मिट्टी हटाई. इसके अलावा 3.30 करोड़ की लागत से कर्पूरी ग्राम स्टेशन के सौंदर्यीकरण कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया.


रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कर्पूरी ग्राम के स्मृति भवन का भी दौरा किया. इसके बाद रेलमंत्री कर्पूरी ग्राम से समस्तीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने नवनिर्मित महिला आरपीएफ बैरक और रनिंग रूम का निरीक्षण किया. साथ ही समस्तीपुर रेल मंडल कार्यालय में अत्याधुनिक कंट्रोल रूम का अवलोकन भी किया.

बिहार को मिला रेलवे का बड़ा बजट
रेलमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं. 11 साल में 35 हजार किलोमीटर नई रेल पटरियों का निर्माण हुआ है. बिहार को मोदी सरकार ने 10 गुना अधिक रेलवे बजट दिया है, लगभग 10 हजार करोड़ रुपए.

जननायक कर्पूरी के जन्म भूमि पर आने का सौभाग्य मिला
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कर्पूरी ग्राम में आने का सौभाग्य मिला. उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री रामनाथ ठाकुर का धन्यवाद किया. उन्होंने बताया कि कर्पूरी ग्राम स्टेशन को समस्तीपुर डिवीजन में शामिल करने का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है. लंबित अंडरपास का भूमि पूजन कर विकास कार्य शुरू हो चुका है. इसके साथ ही स्टेशन के सौंदर्यीकरण, नए पुल निर्माण और टर्मिनल के हिसाब से विकास का काम भी होगा.

अक्टूबर से नवंबर के बीच होना है विधानसभा चुनाव
बिहार में इस साल अक्टूबर से नवंबर के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) तथा कांग्रेस की साझेदारी वाला महागठबंधन या इंडिया ब्लॉक के बीच कड़ी मुकाबला देखने को मिल सकता है. वहीं, इस चुनाव में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी पहली बार पूरी तैयारी के साथ 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.

Read more!

RECOMMENDED