तापमान गिरा, मौसम सुहाना हुआ, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम

सोमवार की दोपहर हुई बारिश से दिल्लीवासियों को उमस भरे मौसम से राहत मिल गई है. देश की राजधानी के कई हिस्सों में हुई बरसात ने गर्मी को तो कम किया ही है साथ ही मौसम भी सुहाना हो गया है.

Weather Update
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 25 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • बारिश से तापमान गिरा, लेकिन 100% नमी ने बढ़ाई परेशानी
  • दिल्ली में 13 मिमी बारिश से गिरा तापमान

सोमवार की दोपहर हुई बारिश से दिल्लीवासियों को उमस भरे मौसम से राहत मिल गई है. देश की राजधानी के कई हिस्सों में हुई बरसात ने गर्मी को तो कम किया ही है साथ ही मौसम भी सुहाना हो गया है.

दिल्ली में सोमवार को कितनी बारिश हुई?
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बीते 24 घंटे में 13 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. बारिश के चलते न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो मौसमी औसत से लगभग तीन डिग्री कम है. इससे पहले दिल्ली में उमस भरे और गर्म दिन देखने को मिल रहे थे, लेकिन बारिश ने तापमान में ठहराव ला दिया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को दिल्ली में बादलों से घिरा आसमान और मध्यम बारिश की संभावना जताई है. दिन का अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि, सुबह 8.30 बजे के समय नमी का स्तर 100 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया, जिससे उमस भरी हालत बरकरार रही.

CPCB के अनुसार दिल्ली की सुबह का AQI क्या रहा?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सोमवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 61 रहा, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. AQI 0 से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ माना जाता है.

क्या आने वाले दिनों में भी दिल्ली में बारिश की संभावना है?
मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में भी बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी ऐसी ही बारिश की संभावना जताई है, जिससे दिल्लीवासियों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलती रहेगी.

Read more!

RECOMMENDED