Delhi: राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अब कहलाएगा अमृत उद्यान, इस दिन से आप कर सकेंगे रंग-बिरंगे फूलों का दीदार

राष्ट्रपति भवन में मौजूद मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा. अमृत महोत्सव के तहत इसका नाम बदला गया है. यह हर साल आम लोगों के लिए खुलता है. यहां लोग ट्यूलिप और गुलाब की विभिन्न प्रजातियों के फूलों को देखने आते हैं.

मुगल गार्डन अब कहलाएगा अमृत उद्यान (फोटो ट्विटर)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST
  • अमृत महोत्सव के तहत बदला गया नाम
  • पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है मुगल गार्डन

राष्‍ट्रपति भवन के अंदर स्थित ऐतिहासिक मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है. अब यह अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा. अमृत महोत्सव के तहत गार्डन का नाम बदला गया है. मुगल गार्डन पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र है. यहां पर ब्रिटिश और मुगल दोनों के उद्यानों की झलक मिलती है. यहां देश-विदेश से लोग ट्यूलिप और गुलाब की विभिन्न प्रजातियों के फूलों को देखने आते हैं.

31 जनवरी से खुलेगा गार्डन
हर साल अमृत उद्यान आम लोगों के लिए खोला जाता है. इस साल 31 जनवरी से 26 मार्च 2023 तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा. गार्डन खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा. स्पेशल कैटेगरी के लिए 28 मार्च से 31 मार्च तक का दिन निर्धारित किया गया है. इस कैटेगरी में किसान, दिव्यांग, महिलाओं समेत अन्य के लिए एक-एक दिन निर्धारित किया गया है.

138 तरह के हैं गुलाब
यहां पर 138 तरह के गुलाब, 10 हजार से ज्यादा ट्यूलिप बल्ब और 70 अलग-अलग प्रजातियों के लगभग 5 हजार मौसमी फूलों की प्रजातियां हैं. यहां आपको ट्यूलिप, मोगरा-मोतिया, रजनीगंधा, बेला, रात की रानी, जूही, चम्पा-चमेली जैसे ढेरों अलग अलग तरह के फूल देखने को मिल जाएंगे. लोग क्यूआर कोड से पौधों के किस्मों की जानकारी ले सकेंगे। गार्डन में सेल्फी प्वांइट भी है. इसके साथ ही यहां फूड कोर्ट भी चालू रहेगा. 

15 एकड़ में फैला है गार्डन
15 एकड़ में फैले इस गार्डन का निर्माण ब्रिटिश शासन के दौरान किया गया था. इस गार्डन को बनाने के लिए एडविन लुटियंस ने पहले देश-दुनिया के उद्यानों का अध्ययन किया था. इस उद्यान में पौधरोपण में करीब एक साल का वक्त लगा था.

अमृत उद्यान में ये सब है खास
अमृत उद्यान में 10 से अधिक गार्डन हैं, जिसमें गुलाब, विभिन्न फूल, सेंट्रल लॉन एंड लॉग, सर्कुलर, स्पिरिचवल, हर्बल, बोन्साई, कैक्ट्स व नक्षत्र गार्डन शामिल हैं. इसके अलावा यहां करीब 160 वेरायटी के पांच हजार पेड़ भी शामिल हैं. यहां नक्षत्र गार्डन भी है.

निशुल्क है प्रवेश
अगर आप अमृत उद्यान मेट्रो से जाना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन सेंट्रल सेक्रेटरिएट होगा. अमृत उद्यान में एंट्री निशुल्क है. अमृत उद्यान सोमवार को सफाई के लिए बंद रहता है. यहां खाने-पीने का समान लेकर जाना सख्त मना है.

 

Read more!

RECOMMENDED