Republic Day 2026 Wishes: ऐसे ही न छोड़ें लोगों को आज.. हर एक के फोन पर बजाएं शुभकामना की घंटी, यहां जानें टॉप-10 मैसेज

गणतंत्र दिवस के मौके पर लोगों के फोन पर कुछ ऐसे मैसेज भेज दें जिससे उन्हें शुभाकामना की नोटिफिकेशन मिले!

Happy Republic Day 2026: Simple wishes, powerful quotes and greetings to share instantly
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

26 जनवरी का दिन पूरे भारत में एक खास उत्सव का माहौल लेकर आता है. गणतंत्र दिवस न केवल परेड और आधिकारिक कार्यक्रमों तक सीमित है, बल्कि यह भारत के संविधान, लोकतंत्र और नागरिकों की जिम्मेदारियों को भी याद करने का दिन भी है. इस दिन देशभर में तिरंगा लहराने से लेकर देशभक्ति गीतों की गूंज सुनाई देती है. स्कूलों में बच्चे देशभक्ति गीतों की तैयारी करते हैं और लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भेजते हैं.

आजकल लोग अपना ज्यादा समय मोबाइल पर बिताते है. व्हॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर दोस्तों से बात करने में समय व्यतीत करते हैं. रील स्क्रोल करते हैं. अलग-अलग लोगों के स्टेटस देखते हैं, तो क्यों आज ही के दिन कुछ ऐसे स्टेटस लगाएं जाएं तो गणतंत्र दिवस से जुड़े हो. आप इनको शुभकामना के तौर पर भी एक दूसरे को भेज सकते हैं. तो चलिए बताते हैं ऐसे टॉप-10 मैसेज.

1. यह पर्व गौरवशाली इतिहास की याद दिलाता है. तिरंगे का सम्मान हर नागरिक का कर्तव्य है. संविधान से ही न्याय और स्वतंत्रता मिली. देश के लिए समर्पित रहें. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

2. क़ानून की कलम से लिखा गया अरमान है भारत, संविधान की छाया में पहचान है भारत. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

3. शहीदों के त्याग को हम बेकार नहीं होने देंगे, भारत की आजादी पर हम आंच नहीं आने देंगे.. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

4. तिरंगा लहराए हर दिल में, 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.

5. 26 जनवरी भारत के लोकतंत्र का उत्सव है. संविधान ने हमें समान अधिकार दिए. कर्तव्यों का पालन करना न भूलें. देश को आगे बढ़ाने का संकल्प लें। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

6. क़ानून की कलम से लिखा गया अरमान है भारत, संविधान की छाया में पहचान है भारत. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

7. अनेकता में एकता ही हमारी पहचान है, तभी तो मेरा भारत देश महान है.. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

8. 26 जनवरी भारत के आत्मसम्मान का दिन है. लोकतंत्र हमारी पहचान है. संविधान का सम्मान करें. देश को प्रगति की राह पर ले जाएं. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

9. 26 जनवरी का यही पैग़ाम, लोकतंत्र रहे मज़बूत, भारत रहे महान. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामना.

10. वतन की मोहब्बत में खुद को तपाए बैठे हैं, मरेंगे वतन के लिए, मौत से शर्त लगाए बैठे हैं.. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

Read more!

RECOMMENDED