इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा और तीन लड़कों आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल चौहान के साथ मिलकर राजा की हत्या करवाई. सोनम और राजा की शादी 10 मई 2025 को इंदौर में धूमधाम से हुई थी. इसके बाद, 21 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे लेकिन कौन जानता था कि इस शादी की खुशियों के पीछे एक खतरनाक साजिश पनप रही थी.
चैट से हुआ बड़ा बड़ा खुलासा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश शादी के महज तीन दिन बाद अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर रच ली थी. सोनम ने राज से चैट में बताया कि उसे राजा का उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना पसंद नहीं था. उसने यह भी खुलासा किया कि वह शादी से पहले ही राजा से दूरी बना चुकी थी.
जानबूझ कर जंगली इलाके में करवाई हत्या
सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने जानबूझकर राजा की हत्या के लिए ऐसा जंगली इलाका चुना. चेरापूंजी के पास एक पहाड़ी जंगल में राजा का शव गहरी खाई में मिला. शुरुआत में दोनों को लापता बताया गया, लेकिन बाद में शिलांग पुलिस ने हत्या की आशंका जताई और दुर्घटना की संभावना को खारिज कर दिया.
सोनम ने किया सरेंडर, कबूला गुनाह
हत्या के बाद कई दिनों तक फरार रहने के बाद सोनम ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने राजा को ठिकाने लगाने के लिए सुपारी किलर हायर किए थे. पुलिस ने सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
राज से प्यार करती थी सोनम
सोमवार को राजा के शव का पोस्टमॉर्टम हुआ, जिसमें उसके शरीर पर कई गहरे घाव मिले. पुलिस का मानना है कि यह सुनियोजित हत्या थी, जिसमें सोनम और उसके साथियों ने मिलकर राजा को मौत के घाट उतारा. सूत्रों के अनुसार, सोनम का राज कुशवाहा के साथ प्रेम प्रसंग था, जो इस हत्याकांड का मुख्य कारण बना. पूछताछ में खुलासा हुआ कि सोनम और राज एक दूसरे से प्यार करते थे. सोनम, राज को बेहद पसंद करने लगी थी और उस पर काफी खर्च भी करती थी. सोनम ने राज से चैट में अपनी नापसंदगी और हत्या की प्लानिंग का जिक्र किया था.
आगे की जांच जारी
शिलांग और उत्तर प्रदेश पुलिस इस मामले में संयुक्त रूप से काम कर रही हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस साजिश में और लोग शामिल थे.