Radhika Yadav Tennis Player: हरियाणा के गुरुग्राम में स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्याकांड को अंजाम इस खिलाड़ी के पिता ने दिया है. मृतक की पहचान राधिका यादव के तौर पर की गई है. राधिका ने कई मेडल जीतकर बाप और परिवार का नाम ऊंचा किया था, लेकिन गुरुवार को उसी के बाप ने राधिका को एक के बाद एक तीन गोलियां मारी. जिसके बाद राधिका को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां 25 वर्षीय राधिका की मौत हो गई. मालूम चला है कि टेनिस प्लेयर राधिका यादव सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनना चाहती थी. वह रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करती थी. राधिका के बाप को यह नागवार गुजरा और उसने बेटी को गोली मार दी.
यहां रहती थी राधिका-
बहरहाल मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया है और मौके से उस रिवाल्वर को भी बरामद कर लिया, जिससे इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. वारदात गुरुवार दोपहर 12 बजे सेक्टर 57 के मकान में अंजाम दिया गया. इस मकान में राधिका अपने परिवार के साथ रहती आ रही थी. राधिका यादव को उसके पिता ने एक के बाद एक 3 गोलियां मारी.
मौका-ए-वारदात से मिला रिवॉल्वर-
इस मामले में सेक्टर 56 के थाना प्रभारी की माने तो उन्हें अस्पताल से 25 वर्षीय युवती को गोली लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर मृतका के परिजनों से पूछताछ की गई. लेकिन जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो गुरुग्राम पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. मौके से हत्याकांड में इस्तेमाल रिवॉल्वर और दूसरे सबूत जुटाए. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की तफ्तीश कर रही है.
50 साल के पिता ने की हत्या-
शुरुआती तफ्तीश में अस्पताल पहुंची गुरुग्राम पुलिस को मृतका के परिजनों ने गुमराह करने की कोशिश की. परिवार ने कहा कि राधिका ने खुद को गोली मारी है. लेकिन जब पुलिस का शक गहराया और पुलिसिया अंदाज में मृतका के पिता से कड़ी पूछताछ की गई तो सच सामने आ गया. जांच में पाया गया कि 50 साल के बाप ने ही बेटी की एक के बाद एक 3 गोलियां मार हत्या कर दी.
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, आरोपी पिता पिछले 15 दिनों से मानसिक तनाव में था. उसका कहना है कि जब वह गांव जाता था तो लोग बेटी की रील्स को लेकर ताना मारते थे, जिससे वह शर्मिंदा महसूस करता था. इसी तनाव के चलते उसने गुस्से में आकर बेटी को एक के बाद एक तीन गोलियां मार दीं. मृतका राधिका यादव बाप की लाडली बेटी थी और स्टेट की मानी हुई टेनिस खिलाड़ी थी. जब भी बेटी कोई मेडल जीतती थी, तब पिता का सीना चौड़ा हो जाता था. यही नहीं, बेटी को स्टेट लेवल का खिलाड़ी बनाने से लेकर सेक्टर 57 में टेनिस अकादमी खुलवाने तक में पिता का अहम रोल रहा. लेकिन इस लाड़ली बेटी की पिता ने रील बनाने के कारण हत्या कर दी.
(नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट)