Tinder Dating Change: टिंडर का कहना, जेन ज़ी का बदला डेटिंग ट्रेंड.. आंख मूंदने की जगह अब हो रहे हैं सजग

भारत में टिंडर काफी पॉपुलर है. ऐसे में कई लोग इसके माध्यम से डेटिंग कर रहे हैं. लेकिन पहले के मुकाबले जेन जी इसके जरिए अलग ही तरह से डेटिंग कर रही है. साथ ही टिंडर ने सर्वे कर उस डाटा को लोगों के साथ साझा भी किया है.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

किसी को डेट करना कोई बात नहीं है. लेकिन इस समय डेटिंग के पैटर्न में कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं. फिर चाहे वह चैट करना हो या कहीं किसी जगह मिलना. डेटिंग के पापुलर ऐप टिंडर के हालिया सर्वे का डाटा सामने आया है. और इस डाटा से कई ऐसी चीज़ों का खुलासा हुआ है, जिससे साफ हुआ है किस तरह पहले से डेटिंग पैटर्न को ऑउटडेट कर दिया गया है.

क्या है जेन जी की ख्वाहिश
जेन जी टिंडर के डाटा के अनुसार अब इमोश्नल इंटेलिजेंस पर ज्यादा जोर दे रही है. साथ ही वह अपने पार्टनर को जानने के लिए उसे वीडियो कॉल करना ज्यादा पसंद करती है. जिससे पता लग सके कि क्या उनकी वाइब मैच हो रही है या नहीं. अब खेल स्क्रीन के हटकल रीयल ज़िंदगी में आ चुका है. जहां दोनों एक दूसरे से मिलना ज्यादा पसंद करते हैं.

क्या कहना है एक्सपर्ट का
डॉ. चांदनी टुगनेट, भारत की टिंडर रिलेशनशिप एक्सपर्ट, कहती हैं कि डेटिंग अब आंख बंद कर भरोसा करने का गेम नहीं बचा. जेन जी पार्टनर में अब भरोसे को ज्यादा खोजते है. वह कंफ्यूजन से ज्यादा क्लेरिटी में विश्वास रखते हैं. साथ ही किन बातों पर उनका पार्टनर खरा उतर रहा है, इसकी जगह वह देखते हैं कि क्या केमिस्ट्री मैच हो रही है? पहले जहां फर्स्ट डेट केवल क्यूट मोमेंट की मीट होती थी. वह अब वाइब मैचिंग में बदल गई है.

क्या कहता है डाटा?
सर्वे के डाटा में सामने आया कि फर्स्ट डेट को लेकर करीब 40 फीसदी लोग डेट पर जाने से पहले सोचते हैं कि कितना अपना इंफोर्मेशन शेयर करना है. ताकि उनकी सिक्योरिटी बनी रहे. वहीं 36 फीसदी ऐसे लोग हैं जो वीडियो कॉल कर यह पता लगाते हैं कि सामने बात करने वाला शख्स ठीक तो है ना. 57 फीसदी लोग फर्स्ट डेट के दौरान बातचीत को काफी फॉर्मल रखते हैं.

क्या है फर्स्ट डेट से पहले के टिप्स
डॉ. चांदनी टुगनेट फर्स्ट डेट से पहले के टिप्स भी देती है. जिससे आपकी फर्स्ट डेट बेहतर रहें.

  • सुरक्षा - हमेशा पब्लिक प्लेस में मिलें. और अपनी लोकेशन किसी दोस्त के साथ जरूर साझा करें.
  • कैजुअल रहें - किसी ऐसे जगह का चयन करें जहां आप आराम से कैजुअल होकर बात कर सकें. जैसे कोई कैफे या रेस्तरां.
  • वाइब - जब भी मिलें तो अपनी उम्मीदों की जगह नेचर को चैक करें. देखें कि आपकी वाइब मिलती है या नहीं.
  • डेट को रखे छोटा - अपनी फर्स्ट डेट के दौरान ज्यादा समय ना बिताएं. उसको एक इंटरव्यू जितना लंबा भी ना रखें, जिसमें आप बोर हो जाएं.
  • सीधी बात - आप डेट पर साफ बता दें कि आप कोई सीरियस रिलेशनशिप चाह रहे हैं या कैजुअली चीज़ों को ले रहे हैं.
  • झूठी तारीफ ना करें - अगर आप कोई तारीफ कर रहे हैं, तो उसे सच्चे दिल से करें. झूठी तारीफ करने से बचें.
  • वीडियो कॉल - डेट पर मिलने से पहले वीडियो कॉल कर लें. ताकि आप दोनों को पता लग सकें कि वाइब मैच होगी या नहीं.
  • फैशन - फैशन के पीछे ज्यादा ना भागे. कुछ ऐसा पहले जिसमें आपको आत्मविश्वास की कमी ना महसूस हो.
  • चीज़ों पर बात - पहले ही बता दें कि आप किस चीज़ पर बात करना नहीं पसंद करेंगे या करेंगी, जिससे आपकी बात साफ तौर पर हो सके.
  • बिना हिचक के निकल जाएं - अगर आपकी वाइब मैच नहीं होती है. तो डेट को वहीं खत्म करने में कोई हिचक महसूस ना करें. आराम से अपनी बात कहें और वहां से चले जाएं.

 

Read more!

RECOMMENDED