ये खुशी के आंसू हैं...भारत-पाकिस्तान बंटवारे में बिछड़े भाई 75 साल बाद मिले, गले मिलते ही फफककर रो पड़े

75 साल पहले भारत-पाकिस्तान के बंटवारे में दो भाई बिछड़ गए थे. मंगलवार यानि 11 जनवरी को दोनों की मुलाकात हुई. करतारपुर कॉरिडोर पर दोनों भाइयों की मुलाकात हुई. दोनों भाई मुहम्मद सिद्दीक और मुहम्मद हबीब 1947 में विभाजन के दौरान बिछड़ गए थे. जैसे ही दोनों भाई करतारपुर कॉरिडोर पर मिले एक दूसरे के गले लगकर फफककर रोने लगे.

एक दूसर से मिलकर भावुक हो गए दोनों भाई
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST
  • सोशल मीडिया बना दो भाइयों को मिलाने का जरिया
  • करतारपुर कॉरिडोर पर हुई दोनों की मुलाकात

1947 में हिंदुस्तान के बंटवारे ने न जाने कितने परिवारों को अलग कर दिया. कुछ तो मिले लेकिन नहीं मिलने वालों की कभी न खत्म होने वाली एक लंबी फेहरिस्त है. जब कभी ऐसी खबरें आती है कि भारत-पाकिस्तान बंटवारे में बिछड़े दो भाई या दो परिवार मिले तो सचमुच भावुक कर देने वाला पल होता है. ऐसा ही कुछ मंगलवार को हुआ.

करतारपुर कॉरिडोर पर हुई दोनों की मुलाकात
75 साल पहले भारत-पाकिस्तान के बंटवारे में दो भाई बिछड़ गए थे. मंगलवार यानि 11 जनवरी को दोनों की मुलाकात हुई. करतारपुर कॉरिडोर पर दोनों भाइयों की मुलाकात हुई. दोनों भाई मुहम्मद सिद्दीक और मुहम्मद हबीब 1947 में विभाजन के दौरान बिछड़ गए थे. जैसे ही दोनों भाई करतारपुर कॉरिडोर पर मिले एक दूसरे के गले लगकर फफककर रोने लगे. तस्वीरें बता रही हैं कि दोनों भाई एक दूसरे से मिलकर कितना खुश हैं. पूरा परिवार दोनों को इस तरह देखकर भावुक हो उठा.

 

 

सोशल मीडिया बना दो भाइयों को मिलाने का जरिया
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों भाई सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से मिल सके. दोनों भाइयों में मुहम्मद सिद्दीक पाकिस्तान के फैसलाबाद में रहते हैं जबकि मुहम्मद हबीब पंजाब में रहते हैं. दोनों भाइयों ने अपने परिवार वालों को एक दूसरे के बारे में बताया. इसके बाद दोनों भाई के परिवार वालों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को खोजना शुरू किया. एक दूसरे को खोजने के बाद करतापुर कॉरिडोर पर मुलाकात तय की गई. एक दूसरे को देखते ही दोनों भाई की आंखों से आंसूओं की धार बहने लगी. एक दूसरे को लगे लगकर खूब रोए. इस दृश्य को देखकर वहां हर शख्स भावुक उठा. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. जो लोग इसे देख रहे हैं वो भावुक हो जा रहे हैं.

Read more!

RECOMMENDED