Odisha : SSB के दो जवानों ने निभाया मां-बाप का किरदार ! गांव की एक अनाथ लड़की का किया कन्यादान

20 वर्षीय चिरंजीत बेहरा और उनके दोस्त संग्राम नायक ने इस अनाथ लड़की की शादी कराई. दोनों जवान सशस्त्र सीमा बल (SSB)में तैनात हैं, शादी के लिए दोनों छुट्टी लेकर गांव आए थे.

SSB के दो जवानों ने कराई अनाथ लड़की की शादी
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST
  • SSB के दो जवानों ने कराई अनाथ लड़की की शादी

ओडिशा के जाजपुर जिले के रम्पा गांव में दो जवानों ने हाल ही में माता-पिता की भूमिका निभाते हुए एक अनाथ लड़की की शादी की रस्म अदा करवाई. दरअसल, 26 वर्षीय पद्मिनी बेहरा ने 2019 में अपने पिता और सात साल पहले मां को खो दिया था. वह अपने इकलौते भाई के साथ रह रही थी, जो एक दिहाड़ी मजदूर था और मुश्किल से अपना गुजारा कर पाता था. 

20 वर्षीय चिरंजीत बेहरा और उनके दोस्त संग्राम नायक ने इस लड़की की शादी कराई. दोनों जवान सशस्त्र सीमा बल (SSB)में तैनात हैं. चिरंजीत की मां ने उन्हें इस लड़की के बारे में बताया था. लड़की की शादी पहले ही तय हो चुकी थी लेकिन, उनके पास शादी करने के लिए पैसे नहीं थे. ऐसे में इन दोनों जवानों ने लड़की की शादी कराई. 

शादी की रस्में पूरी करने छुट्टी लेकर आए थे दोनों जवान 

जैसे ही चिरंजीत को पद्मिनी के आर्थिक हालातों के बारे में पता चला, उन्होंने अपने दोस्त संग्राम से बात की और दोनों ही शादी की रस्में निभाने और खर्चा उठाने छुट्टी लेकर घर आए. इस दौरान उन्होंने गांव के कुछ युवाओं की भी मदद ली और हिंदू रीति-रिवाज से शादी की पूरी रस्में पूरी की गईं.

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को चिरंजीत बताते हैं कि लड़की ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है. उनका एक भाई के अलावा और कोई नहीं हैं और वह भी छोटे-मोटे काम करके दो वक्त की रोटी लायक ही कमा पाता है. उन्होंने कहा कि उन्होंने लड़की की खुशी के लिए यह सब किया. 

ये भी पढ़ें : 

Read more!

RECOMMENDED