नए साल से पहले दिल्ली-NCR को बड़ी सौगात, इस रूट पर भी चलेगी मेट्रो, बनेंगे 13 नए स्टेशन

नए साल से पहले दिल्ली-NCR के लोगों के लिए गुड न्यूज है. राजधानी की लाइफलाइन मानी जाने वाली दिल्ली मेट्रो के फेज-5 (A) के विस्तार प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है.

Delhi metro
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • दिल्ली मेट्रो का होगा विस्तार
  • रोजाना 65 लाख यात्रियों को फायदा

केंद्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो को लेकर बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के फेज-VA विस्तार को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत 12,015 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके बाद दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 400 किलोमीटर से ज्यादा का हो जाएगा. फिलहाल दिल्ली मेट्रो चीन और अमेरिका के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है.

3 साल में पूरा होगा नया फेज
कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली मेट्रो के फेज-VA पर काम शुरू होगा. इस फेज की कुल लंबाई करीब 16 किलोमीटर होगी. इसके तहत 13 नए स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें 10 अंडरग्राउंड और 3 एलिवेटेड स्टेशन शामिल होंगे. दिल्ली मेट्रो का विस्तार तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज, रामकृष्ण आश्रम से इंद्रप्रस्थ और एरोसिटी से टर्मिनल 1 तक होगा. इस पूरे प्रोजेक्ट को तीन साल में पूरा कर लिया जाएगा.

रोजाना 65 लाख यात्रियों को फायदा
फिलहाल दिल्ली मेट्रो से रोजाना करीब 65 लाख लोग सफर कर रहे हैं और इसका नेटवर्क 395 किलोमीटर का है. नए विस्तार के बाद यह आंकड़ा 400 किलोमीटर के पार पहुंच जाएगा. 

खास बात यह है कि यह नया कॉरिडोर कर्तव्य भवन (Kartavya Bhawans) को सीधे मेट्रो नेटवर्क से जोड़ेगा, जिससे केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिलेगा. इस नए कॉरिडोर से रोजाना करीब 60 हजार सरकारी कर्मचारियों और लगभग 2 लाख ट्रैवलर्स को सीधा लाभ मिलेगा. मेट्रो कनेक्टिविटी मिलने से ट्रैवलिंग आसान होगी और समय की भी बचत होगी.

प्रदूषण में आएगी कमी
सरकार का कहना है कि इस मेट्रो एक्सटेंशन से पर्यावरण को भी बड़ा फायदा होगा. अनुमान है कि इससे हर साल करीब 33 हजार टन कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) उत्सर्जन में कमी आएगी. सड़क पर वाहनों का दबाव घटेगा, जिससे दिल्ली की हवा को कुछ राहत मिल सकती है.

इनपुट- पीयूष मिश्रा

Read more!

RECOMMENDED