मुंबई में अनोखी साइकिल, जिसमें चलते-फिरते कर सकते हैं कॉन्फ्रेंस और मीटिंग

कॉन्फ़्रेन्स ऑन वील्ज़ के तहत बनायी गयी अनोखी साइकल. जिसमें चलते फिरते कॉन्फ्रेंस और मीटिंग कर सकते है.

Conference on Wheels
पारस दामा
  • मुंबई,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • मुंबई में चलता फिरता कॉन्फ्रेंस और मीटिंग रूम
  • कॉन्फ्रेंस ऑन वील्ज के तहत बनाई गई अनोखी साइकिल

मुंबई शहर में रोजाना हजारों लोग आते है और अपने सपने पूरे करने के लिए आते है और अलग-अलग जगहों पर काम करते है. ऐसे में अक्सर ऑफ़िस में अधिक काम होने के चलते अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते है. वही लगातार  काम करने वालों का पूरा समय ऑफ़िस में ही गुजरता है. वहीं ऑफिस में कोई मीटिंग हो या फिर कॉन्फ़्रेन्स कभी कभी ऑफ़िस में जगह कम होने की वजह से कुछ और भी इंतजाम करना पड़ जाता है. 

मुंबई में ऑफिस कल्चर में अक्सर अलग-अलग तरीके के आईडिया पर काम करने के लिए  मीटिंग की जाती है. वही यह मीटिंग कभी मीटिंग रूम में ही होती है. अगर ऑफिस में मीटिंग के लिए जगह नहीं होती तो इसे बाहर आयोजित किया जाता है. मुंबई में जगह की कमी और ऑफ़िस स्पेस की कमी को देखते हुए मुंबई के रहने वाले  अश्विन दामनी ने एक अनोखा तरीका ईजाद किया है. 

मुंबई के रास्तों पर अब मीटिंग और कॉन्फ़्रेन्स घूम कर की जा सकती है. मुंबई में कॉन्फ़्रेन्स ऑन वील्ज़ शुरू किया है. इस चलते फिरते कॉन्फ्रेंस रूम को एक बड़ी साइकिल की तरह डिज़ाइन किया गया है जिस पर बैठ कर आप साइकिलिंग भी कर सकते है. वहीं मुंबई दर्शन करते हुए मीटिंग भी निपटा सकते है. इस अनोखी साइकिल को स्क्रैप से बनाया गया है. साथ ही यह साइकिल बिना कोई पेट्रोल से चलती है. इसको चलाने के लिए 5 लोग लगते यह साइकिल पर्यावरण को भी हानि नहीं पहुंचती है.

Read more!

RECOMMENDED