उत्तर प्रदेश के कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अक्सर सियासी बयानबाजी के चलते चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस बार एक अलग वजह से चर्चा में हैं. बीजेपी के पूर्व सांसद एक घोड़े की वजह से सुर्खियों में हैं. पूर्व सांसद को एक महंगा घोड़ा गिफ्ट मिला है. बृजभूषण शरण सिंह ने इसका वीडिया सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ये वीडियो सोशल मीडिाय पर वायरल हो रहा है. इस घोड़े की कीमत करोड़ों में है.
कितने का है घोड़ा?
उत्तर प्रदेश की सियासत में अपनी अलग पहचान रखने वाले पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वो एक घोड़े की बदौलत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पूर्व बीजेपी सांसद एक घोड़े के खड़े हैं. इस घोड़े की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है. बृजभूषण शरण सिंह वीडियो में बता रहे हैं कि मार्केट में इसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है.
एक्स पर पोस्ट किया वीडियो-
पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने इस घोड़े का वीडियो शेयर किया और लिखा कि नव वर्ष से पूर्व पंजाब की वीर भूमि से प्राप्त एक अनमोल उपहार के रूप में परिवार के नए सदस्य का स्वागत किया.
किसने दिया सांसद को गिफ्ट?
वीडियो में बृजभूषण शरण सिंह खुद बता रहे हैं कि इस घोड़े को पंजाब के दो लोग लेकर आए हैं. उनका नाम गुरप्रीत सिंह और दीपक है. ये घोड़ा बृजभूषण शरण को उनके जन्मदिन और नए साल पर भेंट किया गया है. इसकी कीमत सुनकर बृजभूषण शरण सिंह भी हंसने लगे. सांसद कहते हैं कि अभी बच्चा है, 2 साल का है. ये चलता है कि नहीं? आपको बता दें कि ये घोड़ा विदेशों में प्रतियोगिता में शामिल हो चुका है. इसका पासपोर्ट भी बना है.
ये भी पढ़ें: